छपरा: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित सारण जिला जूनियर/सीनियर क्रिकेट चैंपियनशिप के पहले मैच में स्टार ने रेड की टीम को हरा दिया गई. स्टार के कप्तान  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहली पारी में स्टार की टीम निर्धारित ओवेरों से पहले ही सिमट गयी. स्टार की टीम 31.4 ओवेरों में मात्र 168 रनों पर ही सिमट गयी. टीम की तरफ से पर्थ से सर्वाधिक नाबाद 50 रनों का योगदान दिया वहीं आरिफ से 31 रन बनाए. 

169 रनों के जवाब में रेड की टीम मात्र 109 रनों पर ढेर हो गयी. जिसमें  रविन्द्र ने सर्वाधिक 39 रनों का योगदान दिया.स्टार की तरफ से संजय ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके. इस से पूर्व  चैंपियनशिप का उद्घाटन छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह  एवं जयप्रकाश विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह के द्वारा खिलाड़ियों के परिचय प्राप्त कर किया गया. उद्घाटन समारोह में सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव सुनील कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, सुरेश कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, आदि उपस्थित  थे.

जोहान्सबर्ग: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच को बीच में ही रद्द करना पड़ सकता है. इसकी वजह ख़राब पिच है. जिससे गेंद अनियमित उछाल ले रही है. तीसरे दिन बल्लेबाजों को कई बार इस अनियमित उछाल की वजह से चोटें आयीं. चिंता उस वक़्त बढ़ गयी जब बुम्राह की गेंद एल्गर के हेलमेट से जा लगी. इस से पहले इसी मैच में कई बार बल्लेबाजों को चोटें लग चुकी थीं. जिसके बाद अंपायरों ने दोनों कप्तानों से बातचित की. फिलहाल फैसला मैच रेफरी के उपर है.

तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत ने दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा है. जिसके जवाब में अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर 17 रन बना लिए है. एल्गर को चोट लगने के बाद मैच को रोकना पडा. अब देखने वाली बात ये हैं कि चौथे दिन का खेल हो पाता है या फिर अंपायर और मैच रेफरी इस टेस्ट को रद्द करेंगे.

सेंचुरियन: दक्षिण अ‍फ्रीका ने भारत को दूसरे टेस्‍ट में 135 रन से हरा कर श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया खेल के आखिरी दिन टीम इंडिया 151 रन पर ऑल आउट हो गयी. लुंगी ने 6 विकेट लेकर भारत की कमर तोड़ दी. उन्‍होंने 12.2 ओवर में 39 रन देकर 6 खिलाडियों को आउट किया. रबादा ने तीन विकेट लिये. भारत की ओर से सबसे अधिक स्‍कोर रोहित शर्मा (47) और मोहम्‍मद शमी (28) ने बनाये. इसके अलावा पुजारा और पार्थिव पटेल ने 19-19 रन की पारी खेली.

कल दूसरे इनिंग में भारत की शुरुआत बहुत खराब रही और भारत ने अपना तीन विकेट बहुत जल्दी-जल्दी खो दिया. मैच से डेब्यू कर रहे लुंगी एनगिडी और कागिसो रबादा की धारदार गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने 287 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे भारत का स्कोर चौथे दिन दूसरी पारी में तीन विकेट पर 35 रन करके दूसरे टेस्ट पर शिकंजा कस लिया. दिन का खेल खत्म होने पर चेतेश्वर पुजारा 11 जबकि पार्थिव पटेल पांच रन बनाकर खेल रहे थे. एनगिडी ने 14 रन देकर दो जबकि रबादा ने नौ रन देकर एक विकेट हासिल किया था.

केपटाउन में पहला टेस्ट 72 रन से जीतने वाले दक्षिण अफ्रीका को तीन टेस्ट की श्रृंखला में विजयी 2-0 की बढ़त हासिल करने के लिए सात विकेट की दरकार है जबकि भारत 252 रन और बनाकर श्रृंखला 1-1 से बराबर कर सकता है जिसकी संभावना फिलहाल काफी कम लग रही है. सुपर स्पोर्ट्स पार्क की पिच के इतिहास को देखते हुए भी भारत की राह आसान नहीं है. अगर यह मैच भारत गंवाता है तो वह सीरीज भी गंवा देगा.

 

Dighwara: प्रखण्ड के त्रिलोकचक उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान में मंगलवार को रामदासचक क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आरसीसी क्रिकेट टूनामेंट का फाइनल मुकाबले में परसा और आमी की ज़ोरदार टक्कर हुई.  मुकाबले में परसा ने आमी टीम को 18 रन से हराकर आर सी सी कप का ख़िताब जीत लिया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए परसा की टीम में आकाश के शानदार 89 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 16 ओवर में 155 रन बनाये. जिसके जवाब आमी की पूरी टीम महज 138 रन ही बना सकी.  मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले परसा के खिलाड़ी आकाश को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. वहीं पूरे टूनामेंट में हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले परसा के ही खिलाड़ी नीरज को मैन ऑफ़ द सीरीज के ख़िताब से सम्मानित किया गया.

इससे पूर्व मैच का उदघाटन पूर्व प्रखण्ड भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष मोहन शंकर प्रसाद तथा बरूआं पंचायत के मुखिया सुधीर सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया. विजेता टीम को मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह, पूर्व प्रमुख जनार्दन सिंह चौहान, समाजसेवी अनिल सिंह, रामाशंकर सिंह, आदि ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान की.

टूनामेंट के सफल आयोजन में बबलू मिश्रा, अंकित कुमार, राहुल कुमार सिंह, नवीन कुमार, मुकेश कुमार सिंह सहित रामदासचक क्रिकेट क्लब के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा.

केपटाउन: केपटाउन में साउथ अफ्रीका ने भारत को पहले  टेस्ट में  72 रनों से पराजित कर दिया है. भारतीय टीम दूसरी पारी में अफ्रीका द्वारा मिलें  208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही . टीम के टीम बल्लेबाज़ मात्र  135 रनों पर ढेर हो गये.  दूसरी पारी में भारत की तरफ से  आश्विन ने  सबसे ज्यादा  41 रन बनाए. वहीं कप्तान कोहली ने  28 रनों का योगदान दिया .अफ्रीका की तरफ से तेज़ गेंदबाज़ फिलांडर ने सबसे ज्यादा 6 विकेट तथा पहली पारी में 3 विकेट लिए

इस तरह अफ्रीका तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. सीरीज का अगला मैच अब  13 जनवरी से सेंचुरियन में  खेला जायेगा.

डोरीगंज: सदर प्रखंड के उच्च विधालय डुमरी के मैदान मे स्व रामप्रसाद सिंह क्रिकेट टुर्नामेन्ट के फाइनल मुकाबले मे विजेता क्रिकेट क्लब नराँव की टीम ने क्रिकेट क्लब धनौरा की टीम को 2 विकेट से पराजित कर दिया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट क्लब धनौरा की टीम ने 16 ओवर मे दस विकेट पर 82 रन बनाए वही जबाब मे विजेता क्रिकेट क्लब नराँव ने 15 ओवर मे ही 8 विकेट पर लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज कर ली.

मैच मे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चार ओवर मे छ: विकेट लेने वाले विजेता टीम के कुणाल कुमार को दिया गया. वही मैन ऑफ द सीरीज का खिताब टूर्नामेंट मे अच्छा प्रदर्शन करने वाले उपविजेता टीम के अखिलेश उपाध्याय को दिया गया.

इस अवसर पर पहुँचे मुख्य अतिथि समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह ने विजेता टीम को कप प्रदान किया. वही उप विजेता टीम को स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह ने कप प्रदान किया. इस अवसर पर मुख्य रुप से प्रखण्ड भाजपा अध्यक्ष राजेश सिंह , रामनरेश सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Capetown:  भारत और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच का तीसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. तीसरे दिन बारिश की वजह से एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी. जिसके बाद तीसरे दिन का खेल को रद्द करना पड़ा. साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 65 रन बनाकर 2 विकेट गंवा दिए हैं. इस तरह दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका 142 रनों की बढत बना चुका है. हाशिम अमला 4 और रबाडा 2 रन बनाकर नाबाद हैं.

इस से पूर्व हार्दिक पंड्या की धुआंधार पारी के बदौअत भारत ने साउथ अफ्रीका को बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया. दुसरे दिन पहली पारी में भारत ने 92 के योग पर साथ विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद हार्दिक पंडया ने साउथ अफ़्रीकी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. पंड्या ने 95 गेंदों में 93 रनों का योगदान दिया. हालाँकि हार्दिक शतक से चूक गये. इस तरह भारत की पहली पारी 209 रनों पर सिमट गयी. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 286 रन बनाए थे.

 Nagpur:रविवार का दिन क्रिकेट के इतिहास में कई और रिकॉर्ड दर्ज कर गया. एक और जहां भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 5 वा दोहरा शतक पूरा किया तो दूसरी ओर एक ही पारी में 4 भारतीय बल्लेबाजों ने शतक ठोंक कर इतिहास रच दिया. भारतीय कप्तान कोहली ने क्रिकेट के महान बल्लेबाज रहे सर डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ते हुए ब्रायन लारा के साथ नंबर वन पर पहुंच गए हैं.

भारत की तरफ से मुरली विजय ने 128 रन वही चेतेश्वर पुजारा ने 143 रन विराट कोहली ने 213 रन साथी साथ निचले क्रम में रोहित शर्मा ने 102 रनों की पारी खेली. इस तरह भारतीय टीम ने पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 610 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर पारी घोषित कर दी.


तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए थे.

छपरा: बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर सारण जिला पत्रकार संघ एवं लायंस क्लब के सदस्यों के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा. मैच पुलिस लाइन के मैदान में होगा. दोनों ही टीमों के खिलाडी इन दिनों मैच की तैयारी में जुटे है.

पत्रकार संघ के संरक्षक डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव तथा लायंस क्लब के पीआरओ गणेश कुमार पाठक ने बताया कि मैच काफी रोमांचक होगा.  वही किरण ऑटो मोबाइल छपरा के प्रबंधक धनञ्जय श्रीवास्तव चीफ गेस्ट होंगे.

छपरा टुडे डॉट कॉम संवाददाता ने मैच के पूर्व दोनों टीमों के खिलाडियों से उनकी तैयारियों के विषय में जानकारी हासिल की.

यहाँ देखे वीडियो 

छपरा टुडे करेगा सीधा प्रसारण 

सारण जिला पत्रकार संघ एवं लायंस क्लब के सदस्यों के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का पुलिस लाइन के मैदान से छपरा टुडे डॉट कॉम सीधा प्रसारण करेगा. आप इस लाइव को हमारे आधिकारिक पेज @ChhapraToday पर देख सकते है    

संभावित टीम

लायंस क्लब
1.डॉ एस के पांडेय
2.डॉ ओ पी गुप्ता
3.डॉ यू के पाठक
4.गणेश पाठक(कप्तान)
5.मनीष सिंह
6.विक्की आनंद
7.वी एन गुप्ता
8.डॉ अनिल कुमार
9.विजय सोनी
10.प्रह्लाद सोनी
11.वासुदेव जी
12.मणि शंकर
13.रजनीश
14.अमरजी

सारण जिला पत्रकार संघ

1.डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव(कप्तान)
2.जाकिर अली
3.पंकज कुमार
4.राजीव रंजन
5.मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू
6.सुरभित दत्त
7.अनिल कार्की
8.किशोर कुमार
9.संतोष कुमार उर्फ बंटी
10.मुकेश सिन्हा
11.अजय कुमार सिंह
12.उमेश कुमार सिंह
13.कबीर अहमद
14.राहुल कुमार
15.अमन कुमार
16.रवि कुमार सोनी
17.मनीष श्रीवास्तव
18.विक्की
19.संजय भारद्वाज

इस दौरान कई पत्रकार व समाज के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहेंगे.

नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 की शुरुआत  5 अप्रैल से होनी है लेकिन आईपीएल की खुमारी देशवासियों पर सर चढ़ कर बोल रही है. बच्चे हो या बूढ़े, घर की महिलाएं हो या देश के युवा सभी IPL का एक साल सिद्दत से इंतज़ार करते है.

IPL तो 5 अप्रैल से शुरू हो रहा है लेकिन IPL वाली धुन ज्यादातर सुनने को मिल रही है. कोई अपने मोबाइल का रिंगटोन लगा चूका है तो कोई IPL वाली धुन को डाउनलोड करने में लगा है.

खेल प्रेमियों में भारत की टेस्ट सीरीज जीत की चर्चाएँ नही हो रही अगर चर्चाएँ हो भी रही है तो है IPL और हो भी क्यूँ ना, क्यूंकि इंडिया का त्योहार जो आ रहा है.

छपरा: सारण जिला पत्रकार संघ और रोटरी सारण द्वारा फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. रविवार को राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित इस मैच का टॉस पत्रकार संघ ने जीतते हुए पहले बल्लेबाज़ी की. crick

निर्धारित 20 ओवर में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट खोकर 171 रन का लक्ष्य रोटरी सारण को सौंपा.

जबाब में उतरी रोटरी सारण की टीम ने बल्ले बाजी करते हुए अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया. रोटरी सारण ने 18 ओवर में 10 विकेट खोकर 170 रन बनाए. जिसके कारण यह फैंसी क्रिकेट मैच बराबरी पर ख़त्म हो गया. वही डब्लू कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई.

पत्रकार संघ का स्कोर बोर्ड

(1) संतोष कुमार बंटी 29 रन
(2) कबीर अहमद 14 रन
(3) शिव कुमार 2 रन
(4) मनीष कुमार 9 रन
(5) नन्द लाल कुमार 1 रन
(6) किशोर कुमार 59 रन (नाबाद) कप्तान  डिक्लियर 
(7) कन्हैया कुमार 15 रन (नाबाद) डिक्लियर 
(8) सुरभित दत्त 5 रन (नाबाद) डिक्लियर 
(9) अमित कुमार 8 रन
(10) अमन कुमार 0 रन 
(11) शकील हैदर 0 (नाबाद)
अतिरिक्त 29

रोटरी सारण का स्कोर बोर्ड

(1) संजीत कुमार 3 रन
(2) अजय कुमार 4 रन कप्तान
(3) प्रमोद कुमार 1 रन
(4) राकेश कुमार 14 रन
(5) अजय कुमार 9 रन
(6) मुकेश कुमार 56 रन
(7) रमेश कुमार 32 रन
(8) मनोज कुमार 5 रन
(9) राजू कुमार 5 रन
(10) महेश कुमार 1 रन
(11) श्याम बिहारी अग्रवाल 2 रन (नाबाद)

अतिरिक्त 39 रन

ptr

इस मौके पर पत्रकार संघ के संरक्षक डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव, विकास कुमार, सुनील कुमार, संजय कुमार मौजूद थे. 

app banner