Chhapra: समायोजन की मांग को लेकर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शहर की सड़कों पर उतर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज को बुलंद किया. सारण जिला कालाजार डीडीटी छिड़काव कर्मचारी संघ की बैनर तले कर्मचारियों ने शहर की सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा. इस दौरान कर्मियों द्वारा समंजन की मांग की जा रही थी.

संघ के अरुण कुमार यादव ने बताया कि पड़ोसी जिले में सारण कमिश्नरी के आयुक्त द्वारा सभी कालाजार डीडीटी छिड़काव कर्मचारियों का समंजन कर नियमित कर दिया गया. लेकिन इस जिले में लगातार विगत 1992 से यह मांग की जा रही है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नही हो पाई है.

उनका कहना है कि वर्ष में महज 4 माह ही कार्य लिया जाता है जिससे उनकी आर्थिक हालत खराब हो रही है. छिड़काव कर्मी पूरी तन्मयता के साथ अपने कार्यो का निर्वहन करते है. विभाग इन्हें अल्प राशि देती है जिससे इनका भविष्य अधर में है. श्री यादव ने कहा कि सिवान जिले की तरह कार्य अनुभव को आधार बनाकर वरीयता को देखते हुए कर्मियों का समायोजन किया जाए जिससे कर्मियों कि दशा सुधार सकें.

प्रदर्शनकारी कर्मियों द्वारा एक मांग पत्र भी जिलाधिकारी, सिविल सर्जन, मलेरिया पदाधिकारी एवं सारण आयुक्त को सौंपा गया.

Chhapra: छपरा सदर अस्पताल में चल रहे बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के कार्यक्रमों का जायजा लेने अमेरिकी टीम छपरा पहुंची. टीम ने छपरा सदर अस्पताल के विभिन्न विभागों का जायजा लिया.

खासकर उनके द्वारा चलाए जा रहे कालाजार और शिशु स्वास्थ्य के कार्यक्रमों का टीम के सदस्यों ने गहन अध्ययन किया और व्यवस्था के प्रति संतोष जाहिर किया.

इस मौके पर जांच टीम ने इमरजेंसी वार्ड में पैथोलॉजिकल जांच सेवा केंद्र का उद्घाटन किया.

इसके पहले टीम ने सारण जिले के दरियापुर, गड़खा, परसा तथा तरैया, बनियापुर समेत कई प्रखंडों का निरीक्षण किया और गांवों में जाकर कालाजार मरीजों से मुलाकात की.