Chhapra: सरकारी विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों की ओडीएल प्रशिक्षण की परीक्षा की तिथि निर्धारित होने वाली है. एससीईआरटी और परीक्षा समिति के समन्वय के बाद गठित कमिटी की बैठक में कई प्रस्ताव पर आपसी सहमति बनी है.

गठित समिति के प्रस्ताव के अनुसार ओडीएल प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर एवं चतुर्थ सेमेस्टर की सभी लंबित परीक्षाओं के लिए प्रस्तावित तिथि का निर्धारण किया गया है.

जिसके अनुसार सभी ओडीएल की लंबित परीक्षाएं नवम्बर माह में होने की तिथि प्रस्तावित है. हालांकि तिथि की अंतिम घोषणाएं सभी के समन्वय से होनी है. बावजुद इसके परीक्षा आयोजन, प्रश्न पत्र निर्धारण सहित अन्य आवश्यक कार्यो को लेकर तिथि को प्रस्तावित किया गया है.

यहाँ देखें प्रस्तावित परीक्षा की तिथि

छपरा: ओ.डी.एल. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षको की परीक्षा 2० जून से प्रारंभ होगी. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा सम्बन्धी कार्यक्रम निर्गत कर दिया गया है.

सत्र 2013 –15 के प्रथम सत्र  के चतुर्थ सेमेस्टर में शामिल शिक्षको की परीक्षा 20 जून से 23 जून तक द्वितीय पाली में  दोपहर 02 बजे से 05 बजे तक आयोजित की जाएगी. वही द्वितीय चरण के तीसरे सेमेस्टर में शामिल शिक्षकों की परीक्षा 20 जून से शुरु होकर 25 जून तक प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक आयोजित की जाएगी.

चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में 20 जून को  ( S4.1) विद्यालय की समझ एवं  कक्षा प्रबंधन – 2, 21 जून को ( S4.2)  गणित का शिक्षण शास्त्र -2, 22 जून को ( S4.3)  अंग्रेजी का शिक्षण शास्त्र -2, 23जून को ( S4.4) भाषा का शिक्षण शास्त्र विषय की परीक्षा आयोजित होगी.

वही  द्वितीय चरण के तीसरे सेमेस्टर में शामिल शिक्षकों की परीक्षा में 20 जून को ( S3.1) शिक्षा का परिपेक्ष्य -2, 22 जून को ( S3.2) बाल विकास  और मनोविज्ञान -2, 23 जून को ( S3.3) शिक्षा का साहित्य , 24 जून को ( S3.4) हिंदी का शिक्षण शास्त्र, 25 जून को ( S3.5)  शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीक ( आई सी टी ) -2, 26  जून को ( S3.6) कला शिक्षा -2 विषय की परीक्षा आयोजित की जाएँगी.

परीक्षा को लेकर राज्य में एससीईआरटी, पटना और जिले में डायट सोनपुर ने तैयारिया शुरू कर दी है. हालाकि सारण जिले में सिर्फ तीसरे सेमेस्टर के परीक्षार्थी है इस कारण यहाँ तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जाएगी.