Saran/Baniyapur: सारण में आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला सारण जिले के बनियापुर का है. जहां एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर का है. मृतक मिर्जापुर गांव निवासी अदालत पांडेय का 35 वर्षीय पुत्र शिवानंद पांडेय बताया जाता है.

आर्थिक तंगी से था परेशान

आस पड़ोस के लोगो ने बताया की मृतक आर्थिक तंगी को लेकर महीनों से परेशान था.परिजनो ने बताया कि मृत युवक बैंक से लोन लेकर टैम्पू खरीदा था. उसे उम्मीद थी कि वह टैम्पू चलाकर अपने परिवार का भरण- पोषण कर लेगा. साथ ही लिए गए कर्ज भी चुका देगा. लेकिन लॉक डाउन के कारण वह महीनों से घर में ही था. काम बंद होने से इन दिनों वह आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. आर्थिक तंगी के कारण वह मानसिक रूप से अस्वस्थ्य भी चल रहा था.

सोमवार को वह काफी परेशान था. इसी बीच वह घर के एक कमरे में अपने को बंद कर लिया. परिजनों को लगा कि वह कमरे में सोया है. काफी देर बाद जब वह घर से नहीं निकला तब लोगो को शक हुआ. जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो युवक को फंदे से लटका देख सभी सन्न रह गए.

फिर घटना की सूचना ने पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा. पुलिस ने बताया कि घर में किसी वयस्क पुरुष सदस्य के नहीं होने तथा मृतक की पत्नी द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के खैरा गांव के ही एक युवक ने घर में फांसी लगा ली. जिससे उसकी मौत हो गई. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल खैरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के उक्त गांव निवासी 17 वर्षीय राजनरायन दास का पुत्र शत्रुधन कुमार परिवार के साथ रहता था. सुबह नास्ता कर वह कमरा में गया उसके बाद अचानक आवाज आई. उसके बाद घर वाले ने जाकर देखा तो होश उड़ गया.वह फांसी पर लटक रहा था. घर वाले उसे आनन फानन में उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले गए. जहां डॉक्टर ने उसेमृत घोषित कर दिया.

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही खैरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.घर वालो ने बताया कि मैट्रिक का एडमिट कार्ड गुम हो गया था. जिसके वजह से वह काफी परेशान रहता था.

Patna: बुरारी कांड अभी लोगों के जहन से निकला भी नहीं था कि एक और दिल दहला देने वाली आत्महत्या की घटना सामने आ गई. राज्य के मुंगेर जिले के के एक ही परिवार के 7 सदस्यों के रांची में एक साथ ख़ुदकुशी करने का मामला सामने आया है. मुंगेर के चिरैयाबाद गांव के रहने वाले एक परिवार के 7 लोगों के झारखंड की राजधानी रांची में शव मिलने से हड़कंप मच गई है. ऐसा अनुमान है कि सभी सात लोगों ने आत्महत्या की है. इन सातों में से 2 लोगों ने फांसी लगाई है.

जानकारी के अनुसार, जान देने वाले यह सभी लोग एक ही परिवार के थे. यह परिवार मुंगेर का रहने वाला था. मुंगेर निवासी दीपक झा रांची में गोदरेज कंपनी में काम करते थे, उनके मकान मालिक ने बताया कि सुबह जब घर का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.

पुलिस जब दरवाजा तोड़कर घर में घुसी तो पूरे परिवार की लाश देखकर हैरान रह गई. एक ही परिवार के 7 लोगों की आत्महत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.

कोपा: जिले के कोपा थाना क्षेत्र स्थित समहोता गांव में प्रेम-प्रसंग में युवक-युवती के ख़ुदकुशी करने की घटना सामने आई है.

परिवार के द्वारा नकारात्मक दबाव की वजह से पहले प्रेमी ने फांसी लगाकर जान दे दी. सुबह में जब प्रेमिका को अपने प्रेमी की मौत की खबर मिली तो उसने भी जहर खाकर खुदकुशी कर ली. जिसके बाद इलाके में प्रेमी-प्रेमिका की खुदकुशी चर्चा का विषय बनी है.
घटना के बाद आसपास के लोग दबी जुबान से प्रेम प्रसंग की चर्चा करने से परहेज नही कर रहे है. जबकि पुलिस आधिकारिक तौर पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. दोनों परिवार के लोगो ने इस बात की भी पड़ताल कर रहे है कि आखिर पास पड़ोस में दोनों के मौत की सच्चाई क्या है. दोनों लोग अपने अपने बचाव में पक्ष तैयार कर रहे है.

सारण: जिले के फेनहरा गाँव में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका सोनू महतो की पत्नी आशा देवी है.
उसकी सास कौशल्या देवी ने पुलिस को बताया कि बहू ने आपसी विवाद में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से लटका हुआ पाया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया. थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है

इधर नेवारी गांव निवासी मतिका के परिजनों ने अपने पुत्री की हत्या का आरोप लगाया है. इस सम्बंध में बताया गया है कि उसकी पुत्री आशा कुमारी की शादी तीन जून 2017 को फेनहारा गांव के गजेन्द्र महतो के पुत्र सोनू महतो के साथ हुई थी. दामाद दिल्ली में एक निजी कम्पनी में नौकरी करता है.

शादी के बाद से ही ससुरालवालों ने दहेज में सोने की चेन व रुपये की मांग कर रहे थे जिसे नहीं देने के कारण ससुसराल वालो ने मेरी पुत्री की हत्या कर दी है. थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टि से आत्महत्या का प्रतीत होता है. किन्तु मृतका के पिता ने हत्या करने का आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है.