Chhapra: देश भर में आज भाई बहन के त्योहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. बहनें अपने भइओ की सलामती के लिए राखी बांध रही. वहीं कुछ  बहनों ने दूर से ही भाइयों को राखी भेजी है.वहीं दूसरी तरफ सात समुंदर पार रहने वाली प्रियंका सिंह अपने भाई को राखी बांधने अमेरिका से छपरा पहुंच गयी.

प्रियंका सिंह अपने भाई किशन सिंह और विवेक सिंह को राखी बांधने के लिए अमेरिका से छपरा तक पहुंच गयी. वो दिघवारा प्रखण्ड के अवतारनगर स्थित अपने भाई के यहां पहुंची तो उनकी खुशी का ठिकाना नही था.

गौरतलब है कि प्रियंका अपने पति पंकज सिंह के साथ अमेरिका में रहती हैं. उन्हें अमेरिका की नागरिकता प्राप्त है.

रक्षाबन्धन पर भाइयों के राखी बांधने के लिए उन्होंने अमरीका से छपरा तक का सफर तय किया.