Jalalpur: अटल जी देश के आगे किसी से समझौता नहीं करते थे, उनके लिए पार्टी और व्यक्ति से बढ़कर राष्ट्र हित सर्वोपरि था उक्त बातें महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अपने आवास पर कहा.

उन्होंने कहा कि राष्ट्र के सर्वमान्य नेता के रूप में उनकी ख्याति है. वह पक्ष में या विपक्ष में सब उनकी बातों को सुनने के लिए तत्पर रहते थे. चाहे आम सभा, सामान्य सभा या लोकसभा सब उनकी बातों से सीखना चाहते थे. वे विपक्ष में हो या प्रधानमंत्री के पद पर उनकी ख्याति अलग थी. देश के नवनिर्माण में उन्होंने एक से एक आधारशिला रखने का काम किया है. चाहे वह पोखरण का परमाणु परीक्षण हो जिसके द्वारा उन्होंने दुनिया में एक संदेश दिया कि भारत अब किसी से कम नहीं. भारत अब दुनिया के शक्तिशाली देशों के श्रेणी में खड़ा है.

उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, सर्व शिक्षा अभियान, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, देश के चहुंमुखी विकास की कई योजनाएं, गांव में काली पक्की सड़को की योजनाएं ऐसी लोकप्रिय थी कि पक्ष या विपक्ष किसी ने उनकी योजना को काटने का हिम्मत नहीं किया. वे देश के लिए जीते थे तथा देश के लिए उन्होंने अपनी अंतिम यात्रा भी की. पड़ोसियों के साथ भी मित्रवत व्यवहार रखना चाहते थे. उन्होंने पाकिस्तान के साथ समझौता बस चलाने का काम किया. अगल-बगल के पड़ोसी देशों से लेकर बाहर के देशों तक भी मित्रवत व्यवहार बनाए रखने का काम किया.

आज भारत के प्रधानमंत्री भी उन्हीं के रास्तों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. उनके लिए देश सर्वोपरि था. वे न हार में न जीत में विश्वास करते थे उनके लिए कभी कोई कभी गम नहीं था.

उन्होंने अटल जी के तैल चलचित्र पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए कहा कि उनसे सीख ले कर उनके पद चिन्हों पर चलने का काम सभी करें.

उन्होंने कहा कि आज के राजनीतिज्ञ लोग उनसे सीख लेने का काम करें. उन्होंने जिस तरह से भारतीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई थी वह सबके लिए अनुकरणीय है.

वही मांझी विधानसभा के युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने कहा कि अटल जी की गिनती देश के सियासत के उन नेताओं में होती है जो कभी दलगत राजनीति के बंधन में नहीं बंधे. उन्हें हमेशा ही सब पार्टियों से भरपूर प्यार व स्नेह मिला. उन्होंने देश के विकास के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए. अटल जी जैसे महापुरुष सदियों तक याद किए जाएंगे.

मौके पर मंडल अध्यक्ष ढुनमुन सिंह, उमेश तिवारी, उमाशंकर भगत, उमाकांत पांडेय, मिथिलेश पासवान, गुड्डू चौधरी, धूपन सिंह सहित कई अन्य लोग भी थे.

Chhapra: पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर एस डी एस पब्लिक स्कूल परिवार की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में आयोजित इस शिविर का उद्धघाटन प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा की रक्तदान इस संसार का सबसे बहुमूल्य दान है, स्वस्थ व्यक्ति को साल में कम से कम दो बार रक्तदान जरूर करना चाहिए. रक्त में कोई छुआ छुत नही होती, रक्त का कोई मजहब नही होता. हम सब के पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित शिविर में रक्तदान करने वाले युवा अपने आप मे महान है मै इनके हौसले को प्रणाम करता हूँ.

रक्तदान करने वालो में कुँवर जयसवाल, बुफान अंसारी, नीतीश सिंह, प्रतीक कुमार सहित कई युवा शामिल थे. इस अवसर पर रक्तदान करने वाले युवाओं को अंगवस्त्र देकर एस डी एस पब्लिक स्कूल के निर्देशक डॉ राकेश कुमार सिंह ने सम्मानित किया.

रक्तदान शिविर आयोजित करने मकेसर पंडित, सत्यानंद कुमार, आशुतोष बाबा, आदित्य सिंह का अहम योगदान रहा.

लहलादपुर:  प्रखंड क्षेत्र के बसहीं स्थित भाजपा कार्यालय तथा थिंक ऑफ न्यू इंडिया यूथ क्लव के परिसर में युगपुरुष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तथा भारत रत्न मदनमोहन मालवीय की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम दोनों महापुरुषों के तैल चित्र पर मालायार्पन तथा पुष्पांजलि अर्पित किया गया.

समारोह की अध्यक्षता भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार कुशवाहा ने की. समारोह के संबोधन में वक्ताओं ने दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला. इस जयंती समारोह में आशुतोष अनल, अजय राय, वीरेंद्र पांडेय, ओमप्रकाश राय, थिंक ऑफ न्यू इंडिया यूथ क्लब के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, मुरारी सिंह सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया.

Chhapra: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर छा गई. इस दौरान छपरा में भी भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया. गुरुवार को दिल्ली स्थित एम्स में पूर्व प्रधानमंत्री ने आखरी सांस ली.

जिसके बाद छपरा में भी भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने शोक सभा का आयोजन किया. शहर के सांसद कार्यालय में विधायक डॉ सीएन गुप्ता के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने मौन रखकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी.

इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, वेद प्रकाश उपाध्याय, रणजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान, सत्येंद्र सिंह, शांतनु कुमार, जय प्रकाश वर्मा, डॉ विजया रानी, डॉ राजीव कुमार सिंह समेत दर्जनभर भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.