युवा दिवस पर युवा मैराथन का हुआ आयोजन

युवा दिवस पर युवा मैराथन का हुआ आयोजन

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी के तत्वावधान में विवेकानंद दिवस सह युवा दिवस के अवसर पर युवा मैराथन का आयोजन राजेन्द्र स्टेडियम में हुआ।

लड़के और लड़कियों के दोनों वर्गों में सैकड़ों बच्चों ने इसमें भाग लिया। इन सभी बच्चों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर भाजपा नेता शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारत के दूरदर्शी नेताओं में से एक थे, जिनकी विचारधारा और कार्य आज भी भारतीय युवाओं का मार्गदर्शन करते हैं। भारत के विकास में उनके योगदान को सम्मान देने के लिए, हर साल 12 जनवरी को उनकी जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस (नेशनल यूथ डे) मनाया जाता है।

स्वामी विवेकानंद का मानना था कि किसी भी देश की सबसे बड़ी शक्ति, उस राष्ट्र के युवा हैं। स्वामी विवेकानंद का कहना था कि ‘तुम मुझे 100 युवा दो, मैं पूरे विश्व को बदल दूंगा।’ उनके इस पंक्ति से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि युवाओं में कितनी बड़ी शक्तियां समाहित है।

डा• पूनम सिंह ने कहा कि आज राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप हम विवेकानंद जी के आदर्शों पर बात कर रहे हैं ञऔर इसे कैसे अपने जीवन में आत्मसात करना है ये हमें सोचना है।

डा विवेकानंद तिवारी ने कहा कि इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, जो समाज में युवाओं के प्रेरक योगदान और युवा पीढ़ी को व्यक्तिगत विकास, आत्म-सुधार और सामाजिक प्रगति की दिशा में प्रयास करता है। राष्ट्रीय युवा दिवस विवेकानंद की विरासत का सम्मान करने और युवाओं को उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। यह याद रखने का दिन है कि किसी देश का भविष्य उसके युवाओं के हाथों में होता है और जब वे खुद को नेक कामों के लिए समर्पित करते हैं, तो देश अधिक ऊंचाइयों तक पहुंच जाता है।

डा जया पाण्डेय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने एक बार कहा था, “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए।” उनके शब्द हमेशा युवाओं के लिए मार्गदर्शक रहे हैं, जो उन्हें बाधाओं को तोड़ने, अपने सपनों का पीछा करने और चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करते हैं। यह दिन भारत के युवाओं को अपने लक्ष्यों पर अडिग रहने और समाज में सकारात्मक योगदान देने की याद दिलाता है।

इस अवसर पर जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के सीनेट सदस्य नवलेश कुमार सिंह,रजनीकांत सिंह, स्कूली विद्यार्थी कार्य प्रांत संयोजक, प्रशांत कुमार विभाग संयोजक, नीरज कुमार जिला संयोजक, अमर पाण्डेय जिला सह संयोजक, नीतू सिंह नगर उपाध्यक्ष, रविशंकर चौबे प्रांत कार्यकारणी सदस्य, सचिन चौरसिया सह संयोजक SFS, राजन कुमार, प्रांत कार्यकारणी सदस्य, गुलशन कुमार, अर्पित कुमार, नितेश महराज, अभिषेक आदि उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें