Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नीरज चोपड़ा के लिए सुबह से विनर्स क्लब के युवा एथलीट कर रहे थे प्रार्थना, गोल्ड मेडल मिलने पर झूमें

Jalalpur: नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो में जापान के टोक्यो में जहां अपना बेस्ट देने में लगे हुए थे. वही सम्होता विनर्स स्पोर्टिंग क्लब के एथलीट उनके जीत लिए सुबह से प्रार्थना कर रहे थे.

संन्यासी उच्च विद्यालय परिसर स्थित विनर्स क्लब के कार्यालय में सभी युवा सुबह से प्रार्थना कर रहे थे कि भगवान उन्हें जैवलिन थ्रो में पहला स्वर्ण पदक जरूर दिलाएं और ईश्वर ने इन युवाओं की बात सुन ली. नीरज चोपड़ा ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए भारतीय खेल इतिहास में ओलंपिक में एथलेटिक्स (जैवलिन थ्रो) का पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. जैसे ही गोल्ड मेडल मिलने की खबरें आने लगी सभी युवा हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम तथा जय हिंद के नारे लगाने लगे.

अपनी खुशी का इजहार करते हुए राष्ट्रीय एथलेटिक्स कोच तथा बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि 100 वर्षों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि भारत ने एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीता है. यह सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है. यह हमारे विनर्स क्लब के युवा एथलीटों के लिए काफी ऊर्जा देने वाला विजय है. विनर्स क्लब के युवा एथलीट नीरज चोपड़ा को अपना आईकॉन शुरू से ही मानते हैं. उनकी जीत पर सभी बेहद खुश हैं.

संन्यासी उच्च विद्यालय के परिसर में राष्ट्रीय एथलीट अमित कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह, अरविन्द, सीटू, विकास, चंदन संजय, ॠतिक अभिषेक, अनुराग निशांत, कुंदन, सन्नी सहित युवाओं ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया.

Exit mobile version