Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण जिला वुशू संघ द्वारा मार्शल आर्ट की दी गयी ट्रेनिंग

Chhapra: शहर के जलालपुर स्थित ए. एच. ए. पुब्लिक स्कूल में शुरू हुई सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट की ट्रैनिंग.
शहर के ब्रह्मपुर पूल के आगे जलालपुर में स्थित ए. एच. ए. पुब्लिक स्कूल में सारण जिला वुशू संघ ने सेल्फ डिफेंस व मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग शुरू की गई.

विद्यालय के डाइरेक्टर गुलाम जिलानी ने बताया कि बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद भी बेहद जरूरी है और खासकर सेल्फ डिफेंस आज कल के युग में बेहद आवश्यक है. वही सारण जिला वुशु संघ के कोच व सह सचिव वरुण कुमार ने कहा कि यह खेल बहुत ही जल्द लोकप्रिय बनता जा रहा है साथ ही बच्चे इस खेल में बेहद रुचि रख रहे हैं. सेल्फ डिफेंस के ट्रेनिंग से स्कूल की बच्चियां बेहद खुश हुई हैं और पूरे जोश के साथ प्रशिक्षण ले रहीं हैं.

वुशू संघ के पदक विजेता तथा सीनियर खिलाड़ी आशुतोष कुमार सिंह, सत्यम सिंह, और कुंदन पांडेय इस प्रशिक्षण को दे रहे हैं। मौके पर विद्यालय के प्रचार्य महफूज आलम, शिक्षक राजा मुराद, नरगिस जहां, संजीत कुमार,आकांक्षा सिंह और अमित सिंह व अन्य उपस्थित थे.

Exit mobile version