Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

चीन को हरा भारतीय महिला हॉकी टीम ने किया एशिया कप पर कब्जा

New Delhi: एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम ने फाइनल में चीन को 5-4 से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया है. इसके साथ ही भारतीय टीम ने विश्व कप 2018 के लिए भी क्वॉलिफाइ कर लिया है.

खिताबी मुकाबले का फैसला शूटआउट से हुआ. इससे पहले मैच का निर्धारित समय खत्म होने पर दोनों टीमें 1-1 से बराबर थीं. भारतीय महिला टीम का यह दूसरा एशिया कप खिताब है.

इससे पहले भारत ने 2004 में खिताब को अपने नाम किया था. फाइनल मुकाबले में भारत और चीन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। फाइनल टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा. रिजल्ट के लिए मैच शूटआउट तक पहुंचा. भारतीय महिलाओं ने सही रणनीति के साथ खेलते हुए 5-4 से जीत दर्ज कर लिया.

राष्ट्रपति, पीएम ने टीम को दी बधाई
भारतीय महिला टीम की जीत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बधाई दी है.

Exit mobile version