चन्द्रगुप्त स्मृति भारोतोलन प्रतियोगिता को लेकर हुई बैठक, 17 और 18 अगस्त को CPS में होगा आयोजन

चन्द्रगुप्त स्मृति भारोतोलन प्रतियोगिता को लेकर हुई बैठक, 17 और 18 अगस्त को CPS में होगा आयोजन

Chhapra: सारण जिला भारोतोलन संघ के तत्वधान में बिहार राज्य चन्द्रगुप्त स्मृति भारोतोलन प्रतियोगिता (युथ) एवं जूनियर भारोतोलन प्रतियोगिता 2019 का आयोजन दिनांक 17 एवं 18 अगस्त 2019 को सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, विकास नगर चाँदमारी रोड, छपरा में आयोजन होगा.

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बिहार के 20 जिला एवं दो स्वतंत्र दल एकलब्य एवं भागलपुर के छण्ज्ण्च्ण्ब्ण् कहलगाँव, भाग लेगा. प्रत्येक जिले से 10 बालक एवं 10 बालिका खिलाड़ी भाग लेंगी. जिसमें कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्होने राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान तो पाया ही है राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी एक से 10 के बीच अपना स्थान बनाया है. छपरा के शिवशंकर सिंह कौमन वेल्थ गेम में दूसरा स्थान प्राप्त कर बिहार, छपरा का नाम रौशन किया, इसके अलावे रजनीश कुमार सिंह, रीया सेन ने भारत में स्थान प्राप्त कर अपनी और सारण, बिहार का परचम लहराया.

प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिए भारोतोलन के बीस तकनीकि पदाधिकारी चयनित हो गए है, जिनके देख-रेख में प्रतियोगिता सम्पन्न होगा. जिसमें भारत के क्लास 01 निर्णायक राजनीस भाषकर, छपरा के देवेश चन्द्र राय, उपेन्द्र कुमार, सुरज वर्मा आदि उपस्थित रहेंगे. उक्त अवसर पर बिहार भारोतोलन संघ के पूर्व अध्यक्ष डा. एच. के. वर्मा, संरक्षक देव कुमार सिंह, जीनत जरिना मसिद्ध, अमरेन्द्र कुमार सिंह, विकास कुमार, विनोद कुमार, भुनेश्वर कुमार, जयशंकर सिंह, सारण जिला भारोतोलन संघ के सचिव अभय प्रकाश (सोनु) बिहार भारतोलन संघ के महासचिव एवं सारण जिला भारतोलन संघ के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, इसकी जानकारी आयोजक समिति के आयोजक अध्यक्ष डॉ. हरेन्द्र सिंह ने जानकारी दी.

खिलाड़ी 16 अगस्त को संध्या समय उपस्थित होंगे. दिनांक 17 अगस्त 2019 को 11 बजे उद्घाटन होगा. उद्घाटनकर्त्ता एम. एल. सी. सच्चिदानंद राय, मुख्य संरक्षक सारण जिला भारतोलन संघ करेंगें.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें