Chhapra: विष्णुपुरा बाज़ार के समीप विष्णुपुरा प्रीमियर लीग का शुभारम्भ रविवार को किया जायेगा. व्यस्थापक निहाल सिंह ने बताया कि क्रिकेट के इस महामुकाबले में कई टीमों ने हिस्सा लिया है. जिसका रंगारंग शुभारम्भ रविवार को किया जायेगा.
उन्हने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्घाटन अमित कुमार रवि द्वारा किया जायेगा.
A valid URL was not provided.