Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण जिला क्रिकेट लीग में VIP क्रिकेट क्लब की टीम बनी विजेता

Chhapra: राजेन्द्र स्टेडियम में मंगलवार को क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ।

मैच VIP स्कूल के क्रिकेट एकेडमिक की टीम VIP क्रिकेट क्लब और दिघवारा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने हेतु हजारों की संख्या में दर्शक समेत VIP स्कूल सह VIP क्रिकेट एकेडमिक के निदेशक डॉ0 राहुल राज स्वयं उपस्थित थें।

मैच की शुरुआत VIP क्रिकेट क्लब द्वारा टॉस जीतकर किया गया। इसके पश्चात VIP क्रिकेट एकेडमी खेलते हुए 16.2 ओवर में 109 रनों पर ऑल आउट हुई जिसमें रंजन, रौशन, शिवम और अमरजीत ने बल्लेबाजी के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। वही दूसरी तरफ दिघवारा क्रिकेट क्लब की टीम तमाम प्रयासों के बावजूद 100 रनों पर ही सिमट कर रह गई। इस प्रकार VIP क्रिकेट क्लब की टीम ने दिघवारा क्रिकेट क्लब को 9 रनों से हरा कर हमेशा की तरह पुनः एक बार विजय हासिल की। VIP क्रिकेट क्लब की टीम के सभी जाबांजो ने खूब शानदार खेला और अपने अथक प्रयास से जीत हासिल कर VIP क्रिकेट एकेडमिक के सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

VIP क्रिकेट एकेडमिक के कोच अमित कुमार का योगदान सराहनीय रहा। इसके लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब अमरजीत राय को प्राप्त हुआ।

विजेता टीम को डॉ राहुल राज द्वारा पुरस्कार और मैडल के साथ सम्मानित किया गया तथा इस अवसर पर उन्होंने खेल की महत्ता बताते हुए अपने संदेश में कहा कि खेल भी अपने आप में एक कला है। रुचि एवं जागृति होने पर दुनिया जगत में इसके माध्यम से अपनी अलग पहचान कायम की जा सकती है। इसके साथ ही खेल के माध्यम से इंसान मानसिक और शारीरिक रूप से सदैव स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रह सकता है तथा उसे विकसित कर सकता है।

Exit mobile version