Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Ind Vs Sa: ख़राब पिच के वजह से रद्द हो सकता है तीसरा टेस्ट मैच

जोहान्सबर्ग: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच को बीच में ही रद्द करना पड़ सकता है. इसकी वजह ख़राब पिच है. जिससे गेंद अनियमित उछाल ले रही है. तीसरे दिन बल्लेबाजों को कई बार इस अनियमित उछाल की वजह से चोटें आयीं. चिंता उस वक़्त बढ़ गयी जब बुम्राह की गेंद एल्गर के हेलमेट से जा लगी. इस से पहले इसी मैच में कई बार बल्लेबाजों को चोटें लग चुकी थीं. जिसके बाद अंपायरों ने दोनों कप्तानों से बातचित की. फिलहाल फैसला मैच रेफरी के उपर है.

तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत ने दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा है. जिसके जवाब में अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर 17 रन बना लिए है. एल्गर को चोट लगने के बाद मैच को रोकना पडा. अब देखने वाली बात ये हैं कि चौथे दिन का खेल हो पाता है या फिर अंपायर और मैच रेफरी इस टेस्ट को रद्द करेंगे.

Exit mobile version