Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अंडर-17 चेस चैंपियनशिप की टीम रवाना, सारण से 3 खिलाड़ी है शामिल

पटना/छपरा: 62वीं राष्ट्रीय विद्यालीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए बिहार की अंडर-17 शतरंज टीम तेलंगाना के लिए रवाना हो गई हैं. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन तेलंगाना के रंगारेड्डी में किया जाएगा. चयनित हुए प्रतिभागियों में बालक वर्ग से पांच जबकि बालिका वर्ग चार खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

सारण से तीन खिलाड़ी हुए चयनित

हाल ही में शहर के ब्रजकिशोर किंडर गार्टन में बिहार के कुल 12 खिलाड़ियों को इस राष्ट्रीय आयोजन के लिए प्रशिक्षण दिया गया था जिसमें 9 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. सारण से कुल तीन खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. बालिका वर्ग में सारण की श्वेता जायसवाल जबकि बालक वर्ग में शुभंकर कुमार और मोहित कुमार सोनी चयनित हुए हैं.

प्रशिक्षण शिविर के समापन के बाद सारण जिला शतरंज एशोसिएशन के सचिव मनोज वर्मा ‘संकल्प’ ने बताया कि तेलंगाना में आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बिहार की टीम पूरी तरह तैयार है. सात दिनों के प्रशिक्षण में खेल से जुड़ी विभिन्न बारीकियों से सभी खिलाड़ियों को अवगत कराया गया है. उन्होंने बताया कि चयनित टीम को पटना के मोइनुल हक़ स्टेडियम से तेलंगाना के लिए रवाना किया गया है. टीम को प्रशिक्षित करने में आभाष कुमार(कोच), यशपाल सिंह, कुमार शुभम तथा सुनील कुमार ने प्रमुख भूमिका निभाई है.

चयनित टीम
बालिका वर्ग- श्वेता जायसवाल (छपरा), हेमंती कुमारी (मुजफ्फरपुर), सुकृति कुमारी (सीतामढ़ी), अंकित भारती (पटना)

बालक वर्ग- शुभंकर कुमार (छपरा), मोहित कुमार सोनी (छपरा), संगम कुमार (मुंगेर), अमन कुमार, विवेक शर्मा (पटना)

Exit mobile version