ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष दो टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम घोषित

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष दो टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम घोषित

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी के शेष दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई है। हालांकि पहले दो टेस्ट मैच जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इसके अलावा, तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भी टीम का एलान किया गया है। वनडे सीरिज के लिए जयदेव उनादकट को 18 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। उनादकट करीब 10 साल बाद टीम में वापसी करेंगे। वहीं, लम्बे समय बाद रवींद्र जडेजा की वनडे टीम में वापसी हुई है। हालांकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को पहले एकदिवसीय मुकाबले में आराम दिया गया है, उनकी जगह हार्दिक पांड्या कप्तानी संभालेंगे। टीम में ईशान किशन को अतिरिक्त विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच एक मार्च से इंदौर में खेला जाएगा, जबकि चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में मार्च नौ से शुरू होगा। वहीं एकदिवसीय मुकाबले क्रमश: 17 मार्च (मुम्बई), 19 मार्च (विशाखापट्टनम) और 22 मार्च (चेन्नई) को खेले जाएंगे।

आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।

0Shares
Prev 1 of 193 Next
Prev 1 of 193 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें