Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

World Cup 2019 में कब किस देश से है भारत का मुकाबला, यहाँ क्लिक कर देखें

New Delhi: आईसीसी वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से होने जा रही हैं. इस महामुकाबले के लिए सभी देशों ने अपनी अपनी टीम की घोषणा कर दी हैं. बीसीसीआई ने भारतीय टीम की सदस्यों की घोषणा 16 अप्रैल को की थी.
वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा. यह मैच भारतीय समय अनुसार शाम 3 बजे से खेला जाएगा तथा विश्व कप का सबसे रोमांचक मुक़ाबला भारत बनाम पाकिस्तान का मैच 16 जून को खेला जाएगा.

यहाँ देखें पूरी लिस्ट

5 जून: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका ( साउथऐमटन)
9 जून: भारत बनाम आस्ट्रेलिया ( ओवल)
13 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड ( नौटिंघम)
16 जून: भारत बनाम पाकिस्तान ( मैंचेस्टर)
22 जून: भारत बनाम अफगानिस्तान ( साउथऐमटन)
27 जून: भारत बनाम वेस्टविंडीज़ ( मैंचेस्टर)
30 जून: भारत बनाम इंग्लैंड ( बर्मिंघम)
2 जुलाई: भारत बानम बांग्लादेश ( बर्मिंघम)

यह सारे मुक़ाबले इंग्लैंड के समयनुसार सुबह 09:30 बजे से तथा भारतीय समायानुसार दोपहर 03:00 बजे से खेला जाएगा.

भारतीय टीम की संभावित खिलाड़ी

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी ( विकेट कीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, यूजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भूनेश्वर कुमार, जसप्रीत बूमराह, हार्दिक पांडया, रवीद्र जडेजा तथा मोहम्मद शामी

Exit mobile version