Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आईसीसी टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल- भारत ने इंग्लैंड के सामने रखा 169 रनों का लक्ष्य

कोहली और हार्दिक पांड्या ने खेली अर्धशतकीय पारी

एडिलेड: हरफनमौला हार्दिक पांड्या और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत आईसीसी टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की बदौलत 63 और कोहली ने 40 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की बदौलत 50 रन बनाए।

इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत खराब रही और केवल 9 रनों के कुल स्कोर पर केएल राहुल क्रिस वोक्स का शिकार बने। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत का स्कोर 50 के पार ले गए। 56 के कुल स्कोर पर रोहित शर्मा 27 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन का शिकार बने। सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके और 14 रन बनाकर आदिल राशिद की गेंद पर सॉल्ट को कैट थमा बैठे। यहां से कोहली और हार्दिक ने चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी कर भारत का स्कोर 136 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर कोहली 50 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन का दूसरा शिकार बने। अंत के ओवरों में हार्दिक ने आतिशी पारी खेलकर भारत का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 तक पहुंचाया। हार्दिक पारी की आखिरी गेंद पर हिट विकेट हो गए।

इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने 3, क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने 1-1 विकेट लिया।

Exit mobile version