Site icon #ChhapraToday.com | छपरा टुडे डॉट कॉम |

टी20 विश्वकपः भारत बना विश्व चैम्पियन, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया

Secretary of the Board of Control for Cricket in India, Jay Shah (C L) celebrates with team India after receiving the winning trophy from Chairman of the International Cricket Council Greg Barclay (C R) during the ceremony after the ICC men's Twenty20 World Cup 2024 final cricket match between India and South Africa at Kensington Oval in Bridgetown, Barbados, on June 29, 2024. (Photo by Randy Brooks / AFP) (Photo by RANDY BROOKS/AFP via Getty Images)

बारबाडोस, 29 जून (हि.स.)। वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्वकप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया है।

इस जीत के साथ ही भारत टी20 क्रिकेट में दूसरी बार विश्व विजेता बना है। 13 साल के सूखे को समाप्त करते हुए भारतीय टीम चैम्पियन बनी है।

इससे पहले वर्ष 2011 में एकदिवसीय क्रिकेट में टीम चैम्पियन बनी थी जबकि वर्ष 2007 में टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।

भारत की ओर से मिले 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज रेजा हेंड्रिक्स मात्र चार रन बनाकर आउट हो गए।

फिर कप्तान एडेन मार्करम भी 4 रन के निजी योग पर पवेलियन लौट गए। हालांकि तीसरे विकेट के लिए क्विंटन डि कॉक और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच 58 रन की जबरदस्त साझेदारी हुई, जिसने अफ्रीकी टीम की मैच में वापसी कराई।

तभी स्टब्स 31 रन बनाकर आउट हो गए। टीम को चौथा झटका डि कॉक के रूप में लगा, जिन्होंने 39 रन की पारी खेली। इसके बाद हेनरिक कलासेन ने तेजतर्रार 52 रन बनाकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचने में मदद की।

आखिर में डेविड मिलर ने 21 रन की जूझारू पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। एक समय दक्षिण अफ्रीका रन चेज में आगे चल रही थी।

टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बना लिए थे, यहां से उनकी जीत पक्की लग रही थी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके जबड़े से जीत छीन ली। भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए।

जबकि दो तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट अपने नाम किये। वहीं अक्षर पटेल को विकेट मिला।

इससे पहले, टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए।

भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे अधिक 76 रन बनाए। उन्होंने बेहतरीन साथ अक्षर पटेल का मिला, जिन्होंने 31 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। वहीं शिवम दुबे ने 27 रन का योगदान दिया।

दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज और एनरिक नोर्खिया ने दो-दो विकेट चटकाए। जबकि मार्को यानसेन और कगिसो रबाडा को एक-एक सफलता मिली।

Exit mobile version