Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

खेल एकता और भाईचारे को बढ़ावा देता है: संतोष महतो

पानापुर: शुक्रवार को धेनुकी खेल मैदान में आइडियल टी ट्वेन्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ. जिसका उद्घाटन जदयू प्रदेश अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष संतोष महतो तथा युवा जदयू प्रदेश महासचिव रत्नेश कुमार भास्कर ने फिता काटकर किया. उद्घाटन मैच मुरवाॅ तथा पिल्खी के बीच खेला गया. टाॅस पिल्खी की टीम ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. संतोष महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.

क्रिकेट प्रेमियों को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष संतोष महतो ने कहा खेल एकता और भाईचारे को बढ़ावा देता है. इसलिए इस प्रकार के आयोजन हमारे बीच हमेशा होते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक टीम में अलग अलग जाति तथा धर्म के खिलाड़ी रहते हैं, लेकिन सभी अपनी एकता के बल पर टीम को जीत दिलाते हैं. वहीं जिस टीम में आपसी तालमेल का अभाव होता है वह टीम नहीं जीत पाती है. ठीक यही बातें हमारे परिवार तथा समाज पर भी लागू होती हैं. इसलिए खेल खेलना और उसे देखना अच्छी बात है. लेकिन उसके नियम तथा सिद्धांतों को जीवन में उतारना बड़ी बात है.

मौके पर जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष शम्भुनाथ महतो, कृष्णा महतो, विजय महतो, विद्या सहनी सहित सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे.

Exit mobile version