Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जब तक आतंकवाद पर लगाम नहीं लगाता, तब तक पाक के साथ कोई क्रिकेट सीरीज नहीं: सुषमा

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज को लेकर काफी समय से जारी उहापोह की स्थिति के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने साफ कर दिया है कि फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तरह की सीरीज नहीं खेली जाएगी. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को संकेत दिया कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवाद और गोलीबारी बंद नहीं कर देता, तब तक उसके साथ किसी भी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज की संभावना नहीं है.

बैठक में सुषमा ने यह भी कहा कि उन्होंने भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त से मुलाकात की थी. उन्होंने प्रस्ताव किया था कि दोनों देशों को 70 साल से अधिक आयु के बंदियों अथवा महिलाओं या अस्थिर दिमाग वाले लोगों को संबंधों के मानवतावादी पहलू के अनुरूप छोड़ रिहा कर देना चाहिए.

बता दें कि सुषमा ने यह बात विदेश मंत्राालय संबंधित संसद की सलाहकार समिति से एक बैठक के दौरान कही.  बैठक में विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर एवं विदेश सचिव एस जयशंकर भी मौजूद थे.

Exit mobile version