Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सुनील गावस्कर के जन्मदिन पर सचिन और सहवाग ने दी बधाई

नई दिल्‍ली: महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर आज 67वां जन्मदिन बना रहे है.

आज ही के दिन 10 जुलाई 1959 को मुंबई में सुनील गावस्कर का जन्म हुआ था. इनका पूरा नाम सुनील मनोहर गावस्कर है. महान क्रिकेटर सुनील मनोहर गावस्कर को सबसे अधिक टेस्ट रनों और टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड कायम करने के लिए जाना जाता है. ट्विटर पर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और वीरेन्द्र सहवाग ने बधाई दी है.

क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक गावस्‍कर ऐसे पहले बल्लेबाज हैं, जिन्‍होंने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाए. साथ ही उन्‍होंने 30 सेंचुरी भी बनाई. एक बेहतर ओपनर गावस्‍कर की तेज गेंदबाजों के खिलाफ तकनीक हमेशा कमाल की रही।. सिर्फ यही नहीं, गावस्कर ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 100 से अधिक कैच (विकेटकीपिंग को छोड़कर) पकड़ने का रिकॉर्ड है. गावस्कर 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे. भारत सरकार द्वारा गावस्कर को पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्‍मानित भी किया जा चुका है.

Exit mobile version