Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

हॉकी: ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 5-1 की बड़ी जीत दर्ज की

नई दिल्ली: सुल्तान अजलान शाह कप टूर्नामेंट के एक अहम मैच में वर्ल्ड नंबर वन ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 5-1 की बड़ी जीत दर्ज की. भारत ने इस टूर्नामेंट के पहले मैच में जापान को 2-1 से हराया था. दूसरे मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा. भारत को अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 12 अप्रैल को खेलना है. पहला गोल ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हुआ वही दूसरा गोल भारत ने किया और मैच में बराबरी की. फिर लगातार ऑस्ट्रेलिया ने 4 गोल दागकर जीत गया.

 

7 देशों के इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जापान, मलेशिया, न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान की टीमें हिस्सा ले रही हैं. अगले मैच में भारत की टक्कर वर्ल्ड नंबर 1 टीम ऑस्ट्रेलिया से होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच बेहद अहम महामुक़ाबला 12 अप्रैल को खेला जाना है. सुल्तान अज़लान शाह कप का ख़िताब वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 8 बार अपने नाम किया है जबकि भारत ने पांच बार (1985, 1991, 1995, 2009, 2010) यह खिताब अपनें नाम किया है. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 16 अप्रैल को खेला जायेगा.

टूर्नामेंट में भारत के मैच
7 अप्रैल : भारत vs ऑस्ट्रेलिया,     ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5-1 से हराया  
10 अप्रैल : भारत vs कनाडा, 6:05 PM
12 अप्रैल : भारत vs पाकिस्तान, 3:35 PM
13 अप्रैल : भारत vs न्यूज़ीलैंड, 1:35 PM
15 अप्रैल : भारत vs मलेशिया, 6:05 PM
16 अप्रैल : फ़ाइनल

Exit mobile version