Chhapra: जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में स्थानीय भागवत विद्यापीठ में आयोजित राज्य स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता “शतरंज खेल उत्सव” में बालिका वर्ग में सुहानी प्रिया, अंडर 15 में आर्यन सिंह एवं ओपेन वर्ग में सन्नी कुमार सिंह विजेता बने । पुरस्कार-वितरण डॉ एस के पांडेय, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सत्यप्रकाश राय, श्वेतांक राय पप्पू, विक्की आनन्द, सुषमा सोनी, काजल गुप्ता ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता भागवत विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ अमरेन्द्र सिंह ने किया जबकि मंच संचालन संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने किया ।
मुख निर्णायक कुमार शुभम एवं प्रतियोगिता निदेशक राजशेखर के अनुसार अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे :
बालिका वर्ग :
1. सुहानी प्रिया ( छपरा )
2. सान्या वर्मा ( छपरा )
3. तान्या वर्मा ( छपरा )
4. शिवानी राज ( छपरा )
5. वैष्णवी कुमारी (समस्तीपुर )
6. अनुष्का सिंह ( छपरा )
7. किरुबा वत्स ( पटना )
8. खुशबू कुमारी ( छपरा )
9. अवनि गुप्ता ( छपरा )
10. सोनल कुमारी ( छपरा )
बालक वर्ग ( अंडर 15 ) :
1. आर्यन सिंह ( छपरा )
2. प्रेम कुमार ( छपरा )
3. यश राज ( छपरा )
4. केशव कुमार यशवंत ( खगड़िया )
5. सुमित कुमार ( छपरा )
6. रायिर्थ वत्स ( पटना )
7. रोहण राज ( छपरा )
8. प्रत्यय श्री ( छपरा )
9. दिव्यांशु वर्मा ( छपरा )
10. अम्बर श्रीवास्तव ( छपरा )
ओपेन वर्ग :
1.सन्नी कुमार सिंह ( छपरा )
2. शुभम कुमार ( खगड़िया )
3. मो तबसीर आलम ( पटना )
4. पीयूष कुमार मिश्रा ( पटना )
5. रणधीर कुमार सिंह ( छपरा )
6. मुन्ना खान ( छपरा )
7. मो जैफ हुसैन ( छपरा )
8. प्रशांत कुमार सिंह ( छपरा )
9. शिवम आनन्द ( छपरा )
10. सागर कुमार ( छपरा )
यह सूचना संयुक्त सचिव यशपाल सिंह ने दी ।