Chhapra: राज्य स्तरीय क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता अंडर 17 बालक वर्ग की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सारण जिले के 16 सदस्य टीम चंदन कुमार के नेतृत्व में बेगूसराय रवाना हो गई।
टीम को रवाना करते हुए जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी सारण जिला क्रिकेट संघ के सुनील कुमार सिंह किशोर कुणाल खुर्शीद कुन्दन कुमार आदि ने खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
16 सदस्यीय क्रिकेट टीम में मानस, अंशुमन, निकेश अनूप, दीपांशु वर्मा, राज आर्यन, आशीष कुमार, रेहान, अभिषेक कुमार सोमी, सौम्य सौरभ, मानव सिंह, चंदन, ऋषभ, मनीष कुमार आदि शामिल हैं। टीम कोच रवि रंजन कुमार राय, दल प्रभारी प्रिंस राज आदि शामिल थे।