Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कबड्डी के राज्यस्तरीय टीम में मोहित का हुआ चयन

(संतोष कुमार ‘बंटी’) सारण की धरती ने हमेशा से ही अपनी प्रतिभाओं की बदौलत राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. इसी कड़ी में एक बार फिर कबड्डी में अपनी बेहतरीन खेल की बदौलत 16 वर्षीय मोहित कुमार सिंह  ने राज्यस्तरीय टीम में जगह बनाकर जिले को गौरवान्वित किया है.

आगामी 21 से 25 दिसंबर तक गुजरात के बड़ोदरा में आयोजित 43वीं नेशनल जूनियर बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. जिले के अवतार नगर के नराव निवासी वकील सिंह और पूनम देवी के सबसे छोटे बेटे मोहित का चयन दूसरी बार राज्यस्तरीय कबड्डी टीम में हुआ है.

विगत 6 वर्षों से कबड्डी के प्रति समर्पित इस खिलाड़ी को स्थानीय स्तर पर राजेश सिंह ने अपना सानिध्य प्रदान किया. जोश, लगन और मेहनत से मोहित ने पहले गाँव, फिर जिला और अब राज्य स्तर की टीम में बतौर रेडर और डिफेंडर खिलाड़ी के रूप में खेल रहे है.

सारण जिला कबड्डी टीम के इस सदस्य को निखारने का कार्य डॉ सुरेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पंकज कश्यप और यशपाल कुमार द्वारा कड़ी मेहनत के फलस्वरूप तकनीकी रूप से प्रबल बनाया गया.

Exit mobile version