Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

खेल के माध्यम से शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास में वृद्धि संभव: डॉ० राहुल राज

Chhapra:रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। यह मैच 10 मई 2023 को प्रारम्भ किया गया था, जिसका फाइनल दिनांक 19 मई को खेला गया।

इसमें कुल 8 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज, इनई के बी० डी० सी० सदस्य राजीव राय तथा पूर्व छात्र नेता जे० पी० यू० आकाश सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व विधिवत फीता काटकर किया। उद्घाटन के दौरान खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए प्रखण्ड प्रमुख डॉ० राहुल राज ने कहा कि युवाओं के सार्वभौमिक विकास में क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का महत्वपूर्ण योगदान है।

वहीं बी० डी० सी० सदस्य राजीव राय, आकाश सिंह एवं डॉ० राहुल राज ने यह भी कहा कि खेल से मनुष्य का शारीरिक मानसिक व आध्यात्मिक विकास होता है। इसके बाद यह फाइनल मैच गोदना मठिया बनाम मोहम्मदपुर के बीच खेला गया। जिसमे गोदना मठिया की टीम ने 14 ओवर में 176 रन बनाकर मोहम्मदपुर के खिलाड़ियों को 105 रन पर ऑलआउट करके 71 रन से जीत हासिल कर ली।

जीत के पश्चात गोदना मठिया के दो खिलाड़ियों में सीटू कुमार को मैन ऑफ द मैच तथा विनोद कुमार को मैन ऑफ द सीरीज़ घोषित किया गया। रिविलगंज प्रखण्ड प्रमुख डॉ० राहुल राज ने विजेता को पुरस्कृत करते तथा शील्ड प्रदान करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में जीत हार होती रहती है, इसलिए खिलाड़ियों को निराश होने की आवश्यकता नही है। जिंदगी में ऐसे मौके भविष्य में मिलते रहेंगे।

भीम राय, दीपक राय, सुमित सिंह, आयोजन कर्ता रमेश कुमार, राहुल शर्मा, शोहैल, राजेश सिंह, सुमेश सिंह, शैलेन्द्र चौधरी, मोनू शाह, गोलू एवं अन्य सहयोगी सदस्य समेत सैकड़ो लोग मौके पर मौजूद थे।



Exit mobile version