Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

खेल प्रेमियों के लिए ये साल है खास, ओलिंपिक समेत 3 क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन

खेल जगत में साल 2020 पूरी दुनिया के लिए ही सबसे अहम साबित होने वाला है, क्योंकि इस साल खेलों का महाकुंभ ओलिंपिक का आयोजन होगा. जिसका काउंट डाउन नए साल की पहली तारीख के साथ ही शुरू हो चुका है. भारत के लिए यह साल ओलिंपिक के साथ साथ क्रिकेट की वजह से भी खास है. इस साल तीन वर्ल्ड कप होने वाले हैं और तीनों ही वर्ल्ड कप मेें भारत को खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है.

2020 के पहले ही महीने में स्विट्जरलैंड में 9-22 जनवरी तक विंटर यूथ ओलिंपिक का आयोजन होगा.
17 जनवरी से 9 फरवरी तक साउथ अफ्रीका में होने वाले अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर भी सबकी नजरें होंगी. जिसमें भारत खिताब बचाने उतरेगा. नए साल के पहले महीने में टेनिस का पहला ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन होगा, जिसमें सानिया मिर्जा कोर्ट पर वापसी कर सकती हैं. ऑस्‍ट्रेलियन ओपन 20 जनवरी से दो फरवरी तक, 24 मई से 7 जून तक फ्रेंच ओपन, 29 जून से 12 जुलाई तक विंबलडन, 31 अगस्त से 13 सितंबर तक यूएस ओपन आयोजित होगा.
21 फरवरी से 8 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा.

Exit mobile version