Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सेंचुरियन में भारत की शर्मनाक हार, दक्षिण अ‍फ्रीका ने जीती श्रृंखला

सेंचुरियन: दक्षिण अ‍फ्रीका ने भारत को दूसरे टेस्‍ट में 135 रन से हरा कर श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया खेल के आखिरी दिन टीम इंडिया 151 रन पर ऑल आउट हो गयी. लुंगी ने 6 विकेट लेकर भारत की कमर तोड़ दी. उन्‍होंने 12.2 ओवर में 39 रन देकर 6 खिलाडियों को आउट किया. रबादा ने तीन विकेट लिये. भारत की ओर से सबसे अधिक स्‍कोर रोहित शर्मा (47) और मोहम्‍मद शमी (28) ने बनाये. इसके अलावा पुजारा और पार्थिव पटेल ने 19-19 रन की पारी खेली.

कल दूसरे इनिंग में भारत की शुरुआत बहुत खराब रही और भारत ने अपना तीन विकेट बहुत जल्दी-जल्दी खो दिया. मैच से डेब्यू कर रहे लुंगी एनगिडी और कागिसो रबादा की धारदार गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने 287 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे भारत का स्कोर चौथे दिन दूसरी पारी में तीन विकेट पर 35 रन करके दूसरे टेस्ट पर शिकंजा कस लिया. दिन का खेल खत्म होने पर चेतेश्वर पुजारा 11 जबकि पार्थिव पटेल पांच रन बनाकर खेल रहे थे. एनगिडी ने 14 रन देकर दो जबकि रबादा ने नौ रन देकर एक विकेट हासिल किया था.

केपटाउन में पहला टेस्ट 72 रन से जीतने वाले दक्षिण अफ्रीका को तीन टेस्ट की श्रृंखला में विजयी 2-0 की बढ़त हासिल करने के लिए सात विकेट की दरकार है जबकि भारत 252 रन और बनाकर श्रृंखला 1-1 से बराबर कर सकता है जिसकी संभावना फिलहाल काफी कम लग रही है. सुपर स्पोर्ट्स पार्क की पिच के इतिहास को देखते हुए भी भारत की राह आसान नहीं है. अगर यह मैच भारत गंवाता है तो वह सीरीज भी गंवा देगा.

 

Exit mobile version