Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

वुशू: खिलाड़ियों ने दिखाया दम, सारण की झोली में 12 पदक

Chhapra: बक्सर के कला भवन में जिला प्रशासन एवं कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक राज्यस्तरीय विद्यालय खेल कूद वुशू प्रतियोगिता 2018-19 के अन्तिम दिन में सारण के खिलाड़ियों ने 4 गोल्ड पदक सहित कुल 12 पदक जीत कर अपना लोहा मनवाया.

अंडर-17 बालिका वर्ग में सपना-गोल्ड, प्रियंका-ब्रॉन्ज़, अंडर-17 बालक वर्ग में अमन सिंह-गोल्ड, राजा-ब्रॉन्ज़ पदक और अंडर-19 बालिका वर्ग में सुप्रिया-गोल्ड, अनामिका-सिल्वर, ईशा-सिल्वर पदक , अंडर 19 बालक वर्ग में-अनोज कुमार-गोल्ड, गोपी-ब्रॉन्ज़, सोहन-ब्रॉन्ज़, आदित्य-ब्रॉन्ज़, चंदन सिंह-ब्रॉन्ज़ पदक अपने नाम कर एक बार फिर सारण जिले का मान बढ़ाया है.

बताते चले कि गोल्ड पदक जितने वाले खिलाड़ी आगे होने वाले राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में बिहार के तरफ से खेलेंगे. टीम के इस बेहतर प्रदर्शन पर सारण जिला वुशू संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने सभी खिलाड़ियों एवं उनके कोच को बधाई दी है. वही उपाध्यक्ष राका सिंह, कुंवर जयसवाल, सनी पठान, विक्की बाबू, सतीश पाण्डेय, राजन सिंह तौसीफ आलम और अन्य सदस्य भी टीम के बेहतर प्रदर्शन से काफी खुश हैं एवं उनके बेहतर प्रदर्शन और मेहनत के लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है.

Exit mobile version