Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सारण का 3 स्वर्ण पदकों के साथ कुल 17 पदक पर कब्जा

Chhapra: लखीसराय में आयोजित बिहार राज्य विद्यालय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सारण को कुल 17 पदक हासिल हुए हैं. इसमें तीन स्वर्ण पदक, 5 रजत पदक और 9 कांस्य पदक मिले हैं.

17 वर्ष समूह में सारण के दिव्यांशु ने स्वर्ण पदक, वहीं अभय कुमार गुप्ता ने रजत और पंकज कुमार, रोहित कुमार, अमरीश कुमार को कांस्य पदक मिला. वहीं 19 वर्ष बालक समूह में शुभम कुमार को स्वर्ण और संतोष कुमार गुप्ता को भी स्वर्ण पदक हासिल हुआ. रजत पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में अशीष राज, उज्जवल प्रकाश, आदित्य राज और राहुल कुमार शामिल रहे. 14 वर्षों में समूह में एकमात्र खिलाड़ी सचिन कुमार को कांस्य पदक मिला.

इसके अलावा बालिका वर्ग के 17 वर्ष समूह को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. जिसमें रितिका कुमारी, अनामिका कुमारी, पुष्पा कुमारी, निधि कुमारी, स्नेहा राजपूत शामिल रही.

खिलाड़ियों के दल प्रभारी के रूप में सुरेश कुमार रजक, जीतेंद्र कुमार, रवि शंकर शर्मा, शशी कुमारी और संगीता कुमारी को नियुक्त किया गया थाखिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में सफलता पर बधाई भी दी गई.

Exit mobile version