Chhapra: सारण प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की समिति ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर लीग के शुरुआत होने की घोषणा की. शहर के राजेंद्र स्टेडियम में सारण प्रीमियर लीग का आगाज होगा. इस लीग में कुल 9 टीमें भाग ले रही है.
प्रेस वार्ता में टूर्नामेंट के सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि सारण प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 5 अप्रैल से राजेंद्र स्टेडियम में शुरू होगा और 15 अप्रैल को समाप्त होगा. 9 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप-ए में 5 टीमें हैं वही ग्रुप डी में 4 टीमें रखी गई हैं.
उन्होंने कहा कि आईपीएल की तर्ज पर हो रहे इस टूर्नामेंट में राज्य स्तरीय चार खिलाड़ियों को बुलाया गया है. जो बिहार का नाम रौशन देश दुनिया में कर चुके हैं. प्रेस वार्ता में विभूति नारायण सिंह, पर्वत कुमार, राजेश फैशन, धर्मेंद्र चौहान, सुनील सिंह आदि उपस्थित थे.