Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सिंधू, साक्षी, दीपा और जीतू को खेल रत्न, अजिक्य को अर्जुन अवार्ड

नई दिल्ली: राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से इस साल रियो ओलंपिक में भारत को पदक दिलाने वाली पीवी सिंधू, साक्षी मलिक, जिमनास्ट दीपा करमाकर और पिस्टल निशानेबाज जीतू राय को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह पहला मौका है जब चार खिलाड़ियों को एक साथ खेल रत्न का पुरस्कार मिलेगा.

रियो ओलिंपिक में पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीता था, तो साक्षी मलिक ने कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था. इसके अलावा दीपा कर्मकार ने भी शानदार खेल दिखाया था. दीपा ने जिम्नास्टिक में इतिहास रचते हुए वॉल्ट स्पर्धा में चौथा स्थान हासिल किया था. दीपा काफी कम अंतर से कांस्य पदक जीतने से चूक गई थीं. जीतू राय ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में अभिनव बिंद्रा के साथ जगह बनाई थी, लेकिन वह आठवें स्थान पर रहे थे.

इन खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड

अजिंक्‍य रहाणे, सुब्रता पॉल, मिस रानी, रघुनाथ वीआर, रजत चौहान, ललिता बाबर, सौरभ कोठारी, गुरप्रीत सिंह, अपूर्वी चंदेला, सौम्‍यजीत घोष, विनेश, अमित कुमार, शिव थापा, संदीप सिंह मान और विरेंदर सिंह को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले
सागरमल दयाल, राजकुमार शर्मा बिश्वेश्वर नंदी, प्रदीप कुमार, महावीर, नागापुरी रमेश को दिया जाएगा द्रोणाचार्य अवॉर्ड.

खेल दिवस (29 अगस्‍त)के मौके पर भारत के राष्ट्रपति ये पुरस्कार खिलाडियों को देंगे. खेल रत्न के साथ 7.5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा.

Exit mobile version