Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Ind vs Sa: बारिश की वजह से तीसरे दिन का खेल धुला

Britain Cricket - Australia v Pakistan - ICC Champions Trophy Warm Up Match - Edgbaston - 29/5/17 General view of covers on the pitch after the game was abandoned due to rain Action Images via Reuters / Paul Childs Livepic EDITORIAL USE ONLY.

Capetown:  भारत और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच का तीसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. तीसरे दिन बारिश की वजह से एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी. जिसके बाद तीसरे दिन का खेल को रद्द करना पड़ा. साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 65 रन बनाकर 2 विकेट गंवा दिए हैं. इस तरह दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका 142 रनों की बढत बना चुका है. हाशिम अमला 4 और रबाडा 2 रन बनाकर नाबाद हैं.

इस से पूर्व हार्दिक पंड्या की धुआंधार पारी के बदौअत भारत ने साउथ अफ्रीका को बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया. दुसरे दिन पहली पारी में भारत ने 92 के योग पर साथ विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद हार्दिक पंडया ने साउथ अफ़्रीकी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. पंड्या ने 95 गेंदों में 93 रनों का योगदान दिया. हालाँकि हार्दिक शतक से चूक गये. इस तरह भारत की पहली पारी 209 रनों पर सिमट गयी. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 286 रन बनाए थे.

Exit mobile version