Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

देश के लिए गौरव का पल, Tokyo Olympics में मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर मेडल

टोक्यो ओलिंपिक का आज दूसरे दिन भारत ने शानदार आगाज किया है. शनिवार को मीराबाई चानू ने 49 किलो ग्राम वर्ग में 202 के कुल वजन के साथ सिल्वर मेडल जीत लिया है. क्लीन एंड जर्क की वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर मीरबाई चानू ने अपने पहले अटेंप्ट में 110 किलो का वजन बिना किसी मुश्किल के उठाया और मेडल पक्का किया. इस इवेंट में गोल्ड मेडल चीन ने जीता है वहीं ब्रांज मेडल इंडोनेशिया के खिलाड़ी ने अपने नाम किया है.
टोक्यो ओलंपिक में मीरा बाई चानू ने भारत को पहला मेडल दिलाया है. भारत ने टोक्यो ओलंपिक में अपने पदक की शुरूआत सिल्वर मेडल के साथ किया है. मीरा बाई चानू के जीत पर पूरा देश खुशियां मना रहा है. इस जीत के बाग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर मीरा बाई चानू को जीत की बधाई दी. पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि ओलंपिक में इससे सुखद शुरुआत के लिए नहीं कहा जा सकता था. इस जीत पर पूरा भारत उत्साहित है. पीएम ने आगे लिखा कि भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई. उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है.

 

Exit mobile version