Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, वहाब रियाज हुए चोटिल

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के आगाज के बाद पूरी दुनिया को 4 जून का बेसब्री से इंतजार रहेगा. इस दिन टूर्नामेंट मंे भारत का मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा. दोनों ही टीमों ने इस मैच से पहले कमर कस ली है, मगर मैच शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान टीम को ऐसा झटका लगा है कि टीम बैकफुट पर पहुंच गई है.

खबर है कि पाकिस्तान पेस तिकड़ी के प्रमुख गेंदबाज वहाब रियाज भारत के खिलाफ मैच से पहले मैदान पर नहीं उतरेंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में वहाब यदि नहीं खेल पाते हैं तो यह पाकिस्तान के लिए किसी झटके से कम नहीं है. दोनों टीमों के बीच यह मैच बर्मिंघन के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा.

बताया जा रहा है कि वहाब घुटने की चोट की वजह से यह मैच मिस कर सकते हैं. इसी संशय के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि रियाज के बाएं घुटने के ऊपरी हिस्से में अब भी चोट लगी हुई है. इसी वजह से बचाव के लिए उस पर पट्टी बांधी गई है. 31 वर्षीय वहाब, पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाजों में

Exit mobile version