Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

उत्तर रेलवे ने हत्या मामले में गिरफ्तार पहलवान सुशील को जेएजी पद से किया निलंबित

नई दिल्ली: उत्तर रेलवे ने हत्या मामले में गिरफ्तार ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक (जेएजी) पद से निलंबित कर दिया है।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सुशील कुमार के खिलाफ एक आपराधिक मामले में जांच चल रही है। सुशील को 23 मई को 48 घंटे से अधिक की अवधि के लिए पुलिस हिरासत में रखा गया था।

बयान के अनुसार, ऐसे में सुशील कुमार को (डी एंड ए) नियम, 1968 के नियम 5 (2) के अनुसार हिरासत की तारीख यानी 23 मई से निलंबित माना जाता है और यह निलंबन अगले आदेश तक मान्य होगा।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में सुशील कुमार और अजय को मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया था। दोनों पर क्रमश: एक लाख और 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

 

Exit mobile version