Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नेशनल वुशू चैंपियनशिप के लिए सारण के मो शाद का चयन

Chhapra: पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में चलने वाले 18वी जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बिहार की 22 सदस्यीय टीम अलग अलग भार वर्ग में मैडल प्राप्त करने के लिए अपना खेल दिखाएगी. 22 सदस्यीय टीम में छपरा के ही छोटा तेलपा निवासी मो मेराज के पुत्र मो शाद 80 किलो भार में सारण तथा बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

बता दें कि ए एन डी पुब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले मो शाद 9वी के छात्र हैं और शुरू से ही इनका खेल के प्रति काफी झुकाव रहा है. इस बार बिहार राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर उन्हें यह मौका मिला है. उनके कोच वरुण कुमार का कहना है कि वो इस बार काफी मेहनत किया है एवं प्रतियोगिता में भी उसका प्रदर्शन अच्छा रहेगा और बिहार के साथ साथ सारण का मान बढ़ाएगा.

वही सारण जिला वुशू संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं हैं. उपाध्यक्ष राका सिंह, कुंवर जयसवाल, सचिव व कोच विनय पंडीत और संघ के अन्य सदस्यों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

Exit mobile version