Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सांसद खेल महोत्सव 2023 का 25 से 29 मई तक होगा आयोजन

जलालपुर: सांसद खेल महोत्सव 2023 का आयोजन 25 से 29 मई तक किया जाएगा। जिसका शुभारंभ 25 मई को जलालपुर हाई स्कूल के खेल मैदान से किया जाएगा. इसमे महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के खिलाड़ी भाग लेंगे. इस आशय की जानकारी जलालपुर स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने दी.

उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के वैसे खिलाड़ी जिनकी प्रतिभा छुपी हुई है, उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए सांसद खेल महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया है। इसमें क्रॉस कंट्री, वॉलीबॉल, फुटबॉल हैंडबॉल, कबड्डी सहित विभिन्न खेल शामिल है. क्रॉस कंट्री में अंडर 16, अंडर 18 अंडर 20 सहित विभिन्न उम्र वर्ग युवक भाग लेंगे.

उद्घाटन मे क्रॉस कंट्री,  वॉलीबॉल सहित विभिन्न खेल आयोजित किए जाएंगे.  29 मई को इसका फाइनल इवेंट कोल्हुआ हाई स्कूल के खेल मैदान में किया जाएगा. जहां प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा.

उन्होने कहा कि खिलाड़ी सामाजिक स्तर पर फोकस में आए तथा उनकी दृष्टि व्यापक हो इसके लिए यह कार्यक्रम आयोजित है. सभी खेल 6 विधानसभा क्षेत्रों- मांझी, एकमा, बनियापुर, तरैया, महाराजगंज, बसंतपुर( गोरिया कोठी) के खेल के मैदानो मे आयोजित हैं. जैसे तरैया में हैंडबॉल, बसंतपुर में कबड्डी, एकमा में फुटबॉल महाराजगंज में फुटबॉल सहित विभिन्न खेल है. प्रतिदिन यह प्रतियोगिता दो पालियों में सुबह 5:30 बजे से 11:00 बजे तक, संध्या 4:00 से 7:00 बजे तक आयोजित है. सुबह की पाली में एथलेटिक्स, कबड्डी सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं। वहीं द्वितीय पाली में फुटबॉल, वॉलीबॉल व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित है.

उन्होंने बताया कि इसमें चयनित 21 खिलाड़ियों को राजधानी दिल्ली का भ्रमण कराया जाएगा. सभी को नये संसद भवन, राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात, प्रधानमंत्री से मुलाकात. खेल मंत्री, गृहमंत्री रक्षा मंत्री सहित विभिन्न खेल संगठनों के अध्यक्षों से भी उनकी मुलाकात कराई जाएगी.

उन्होने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा. इसके लिए खिलाड़ी अपना पंजीकरण सांसद कार्यालय जलालपुर में करा सकते हैं. इसमें केवल महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के खिलाड़ी ही भाग लेंगे.

मौके पर हेमनारायण सिंह, वीरेन्द्र ओझा, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, मंडल अध्यक्ष ढनमन सिंह, जिला प्रवक्ता गुड्डू चौधरी, दीपू चतुर्वेदी एनआईएस एथलेटिक्स कोच संजय सिंह, पंकज सिंह, नीलेश सिंह सहित कई अन्य भी थे.

Exit mobile version