Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सात बार के चैम्पियन फेडरर को हराकर राओनिच फाइनल में

लंदन: विंबलडन सेमीफाइनल में सात बार के चैम्पियन रोजर फेडरर को मिलोस राओनिच ने पांच सेट में हराकर ग्रैंडस्लैम पुरुष एकल फाइनल में जगह बनाई है. मिलोस राओनिच विंबलडन के फाइनल में जगह बनाने वाले कनाडा के पहले खिलाड़ी बन गये है. छठे वरीय राओनिच ने मैराथन मुकाबले में तीसरे वरीय फेडरर को 6-3, 6-7, 4-6, 7-5, 6-3 से हराया.

राओनिच फाइनल में 2013 के चैम्पियन और दूसरे वरीय ब्रिटेन के एंडी मरे और 10वें वरीय चेक गणराज्य के टॉमस बर्डीच के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेंगे. 25 साल के राओनिच की यह ग्रास कोर्ट पर शीर्ष 10 में शामिल प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पहली जीत है और इसके साथ ही फेडरर की रिकॉर्ड आठवां विंबलडन और कुल 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने कर सपने पर पानी फेर दिया.

2014 विंबलडन सेमीफाइनल में मिलोस रोओनिच को फेडरर के हाथों हार मिली थी, जिसका बदला उन्होंने ले लिया.

Exit mobile version