Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नही रहे ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह, 91 साल की उम्र में निधन


New Delhi: भारत के महान धावक मिल्खा सिंह का 91 साल की उम्र में चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन से खेल प्रेमियों समेत देश भर में शोक की लहर दौड़ गयी. प्रधानमंत्री, खेल मंत्री समेत अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

मिल्खा सिंह ने चार बार एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. साथ ही वह 1958 कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन भी थे. 1960 रोम ओलिंपिक खेलों में वे मामूली अंतर से पदक से चूक गए थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिल्खा सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने कहा, “हमने एक महान खिलाड़ी खो दिया है, जिसने देश की कल्पना पर कब्जा कर लिया और अनगिनत भारतीयों के दिलों में एक विशेष स्थान था.”

Exit mobile version