Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विराट को टेस्ट के बाद अब वनडे और टी20 की भी कमान

नई दिल्ली: विराट कोहली अब टेस्ट टीम के साथ साथ वनडे और टी20 में भी भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. कोहली की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया के लिए 22 टेस्ट मैचों में कोहली कप्तानी कर चुके है. जिनमे 14 टेस्ट में जीत, दो में हार और 6 टेस्ट ड्रॉ रहे है.

अगस्त 2015 से दिसंबर 2016 के बीच कोहली की कप्तानी में इंडिया लगातार 18 टेस्ट नहीं हारी. इनमें 14 टेस्ट जीते और 4 ड्रॉ रहे. कोहली का सक्सेस रेट 77% है. भारत ने साल 2016 में 11 टेस्ट मैच खेले हैं और उसमें से नौ टेस्ट मैचों पर जीत हासिल की है और दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. भारत ने वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है.

विराट कोहली 17 वनडे मुकाबलों में भारत के लिए कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन यह कप्तानी उन्होंने ऐसे समय की थी जब चयनकर्ताओं ने धोनी को विश्राम दिया था. अब विराट पहली बार ट्वंटी-20 टीम की कप्तानी भी संभालेंगे.

Exit mobile version