Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कबड्डी विश्व कप के फाइनल में भारत का मुकाबला ईरान से

अहमदाबाद: कबड्डी विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में शुक्रवार को मेजबान भारत ने थाईलैंड को 53 अंकों के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. आसान मुकाबले में भारत ने थाईलैंड को 73-20 से मात दी. अब शनिवार को एशियाई कबड्डी के दो दिग्गज विश्व विजेता बनने के लिए एक दूसरे से जोर आजमाइश करेंगे.

भारत के लिए अजय ठाकुर ने इस मैच में कुल 11 अंक अपने नाम किए. इस मैच से पहले उनके 41 अंक थे. अब उनके कुल 52 अंक हो गए हैं जोकि बांग्लादेशी कप्तान अरुदजमन मुंशी के बराबर हैं. भारत ने रेड से 42 और टैकल से 18 अंक अपने नाम किए. ऑलआउट से वह 12 अंक हासिल करने में सफल रही. उसे एक अतिरिक्त अंक भी मिले. वहीं, थाईलैंड ने रेड से 12 और टैकल से चार अंक जोड़े. ऑलआउट से उसे एक भी अंक नहीं मिला. वह एक अतिरिक्त अंक हासिल करने में सफल रही.

पहले सेमीफाइनल में ईरान ने कोरिया को कड़े मुकाबले में 28-22 से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई है.

Exit mobile version