Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का हुआ उद्घाटन

Chhapra: बनियापुर के बड़ा लौवा स्थित संत जलेश्वर एकेडमी परिसर में 4 से 6 दिसम्बर को आयोजित होने वाले 46वां बिहार जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिये सारण जिले के चयनित टीम के लिये प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन सारण जिला कबड्डी संघ के संरक्षक डॉ देवकुमार सिंह एव सचिव राजकिशोर राय ने फीता काटकर किया.

इस प्रशिक्षण शिविर में जिले से चयनित टीमो के 25 खिलाड़ियों के लिये आवासीय चलेगा, जिसमे खिलाड़ियों पूरी तरह से अपनी जोरदार प्रदर्शन के लिये 10 दिनों तक लगातार 10 दिनों तक अभ्यास कर सकेंगे. प्रशिक्षण शिविर में कोच के रूप में रंजीत कुमार, तथा सहायक कोच के रूप में मोहित कुमार सिंह प्रशिक्षित करेंगे.

इस दौरान जिला कबड्डी संघ के संरक्षक डॉ देवकुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में 10 दिनों तक प्रशिक्षण चलेंगे. जिससे कबड्डी टीम पूरी तरह से अभ्यास कर सके. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रो के बच्चों में कबड्डी सहित अन्य खेलों में जागरूकता बढ़ेगी. इस दौरान डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, अमरेन्द्र सिंह, पंकज कश्यप, राकेश सिंह, यशपाल सिंह, सहित कबड्डी संघ के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे.

Exit mobile version