Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राज्यस्तरीय सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण टीम के चयन में खिलाड़ियों ने दिखाया कौशल

Chhapra: मोतिहारी में 3 जनवरी से 5 जनवरी के बीच 19वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का होना है. जिसके लिए सारण टीम का चयन शहर के चिल्ड्रन पार्क में सारण जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में किया गया.

चयन प्रतियोगिता का उद्घाटन सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, पंकज कश्यप, राकेश सिंह भंवर किशोर ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर भूमि पूजन करके किया. चयन प्रकिया में सारण जिला के सब जूनियर वर्ग के लगभग 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
मुख्य रूप से छपरा कबड्डी क्लब नाराव कबड्डी क्लब सोनपुर कबड्डी क्लब नयागांव कबड्डी क्लब गोपालपुर कबड्डी क्लब मसरख कबड्डी क्लब दाउदपुर कबड्डी क्लब सीतलपुर कबड्डी क्लब आमी कबड्डी क्लब संत सुखदेव कबड्डी क्लब के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया.

उक्त आयोजन को देखने के लिए शिशु पार्क में दर्शकों का भारी हुजूम भी देखने को मिला तथा दर्शकों ने प्रत्येक खिलाड़ियों के अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए खूब तालियां बजाई. उक्त अवसर पर जिला कबड्डी संघ के कई सीनियर खिलाड़ी भी उपस्थित थे, जिसमें रोहित कुमार सिंह मोहित कुमार सिंह सौरव कुमार सिंह विकास कुमार विनीत मिश्रा पंकज मिश्रा निखिल कुमार शामिल है.

18 खिलाड़ियों का आवासीय प्रशिक्षण शिविर का संचालन संत जलेश्वर एकेडमी लौवां में

25 खिलाड़ियों का गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक शिशु पार्क छपरा में चलेगा जिसमें से अंतिम रूप से चयनित 18 खिलाड़ियों का आवासीय प्रशिक्षण शिविर संत जलेश्वर एकेडमी बनियापुर में संचालित होगा.

25 सदस्य चयनित टीम इस प्रकार है

अंकित सिंह, आयुष कुमार, प्रिंस कुमार, करण कुमार, आशुतोष कुमार , राहुल कुमार , सत्यम कुमार सिंह, प्रिंस कुमार, सूरज कुमार, अमन कुमार, विवेक कुमार, चीकू कश्यप, मोनू कुमार, परमेश्वर कुमार, आदित्य कुमार, पुष्कर कुमार, विवेक कुमार, विशाल कुमार, मुकेश कुमार, रितेश सिंह, सुजीत कुमार , सुमित कुमार, विशाल कुमार, राजेश कुमार एवं विराज

Exit mobile version