Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप खिताब पर भारत ने जमाया कब्जा

नई दिल्ली: 15 साल बाद भारतीय हॉकी टीम ने जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया. लखनऊ के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने बेल्जियम को 2-1 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा किया. दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. लेकिन आखिरी में बाजी भारतीय टीम ने जीता. यह दूसरा मौका है जब भारतीय जूनियर हॉकी टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी है.

फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शुरुआत से ही जोरदार हमले किए और दो पेनल्टी कॉर्नर भी मिले. लेकिन इसका फायदा भारतीय टीम नहीं उठा सकी. बावजूद इसके भारत की तरफ से बेल्जियम पर जोरदार हमले जारी रहे. भारत की तरफ से पहला गोल गुरजंट सिंह ने किया. गुरजंट का इस टूर्नामेंट में दूसरा गोल था. सेमीफाइनल मुकाबले में भी उन्होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ गोल किया था. भारत की तरफ से दूसरा गोल सिमरनजीत सिंह की स्टिक से निकला. पहले हाफ में 22 मिनट के खेल के बाद भारत 2-0 आगे रहा. बेल्जियम ने आखिरी मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल किया.

Exit mobile version