Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

#IPL2017: बंगलुरु में होगी खिलाड़ियों नीलामी, टी-20 के महाकुंभ का आगाज 5 अप्रैल से

नई दिल्ली: टी20 क्रिकेट के महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दसवां संस्करण का आगाज़ 5 अप्रैल से हैदराबाद में शुरू होगा. जिसे लेकर बेंगलुरू में 20 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी होगी. जिनमें 351 क्रिकेटरों की बोली लगेगी. आईपीएल नीलामी में पहले 799 खिलाड़ी बोली के लिए उपलब्ध होते थे, लेकिन अब इनकी संख्या घटा दी गई है. नीलामी में 226 भारतीय और 125 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनमें एसोसिएट देशों के 6 खिलाड़ी (अफगानिस्‍तान के 5 और यूएई का 1) भी हैं.

आईपीएल के इतिहास में पहली बार एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों को नीलामी की सूची में जगह मिली है. इस लिस्ट में कुल 639 अनकैप्‍ड प्लेयर्स थे, लेकिन आईपीएल की सभी 8 टीमों ने अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चुना, जिसके चलते इनकी संख्या 229 खिलाड़ियों तक सीमित कर दी गई.

Exit mobile version