Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

IPL: मुम्बई ने कोलकाता को हराकर फाइनल में बनाई जगह, पुणे से होगा मुकाबला

बंगलुरु: आईपीएल के सीज़न-10 के दूसरे क्वालिफायर मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई के सामने 108 रन का लक्ष्य रखा. जिस लक्ष्य को मुंबई ने 14.3 ओवर में 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया और फाइनल में जगह बना ली. 21 मई को होने वाले खिताबी मुकाबले में मुंबई का सामना राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट से होगा. पुणे ने पहले क्वालीफायर में मुंबई को ही हराकर फाइनल में जगह बनाई थी

मुंबई ने शुरुआती लेंडल सिमंस (3), अंबाती रायडू (6) और पार्थिव पटेल (14) के विकेट महज़ 34 रन पर गंवा दिए थे. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (26) और क्रुणाल पंड्या (45) ने कमाल की साझेदारी करते हुए मुंबई की लड़खड़ाती पारी को सम्भाला. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 54 रन की पार्टनरशिप हुई.

मुंबई ने शुरुआत से ही अच्छी गेंदबाज़ी की और कोलकाता पर लगातार दबाव बनाए रखा. जसप्रीत बुमराह ने टीम को शुरुआती सफलताएं दिलाई. बुमराह ने क्रिस लिन (4), रॉबिन उथप्पा (1) और सूर्यकुमार यादव (31) के विकेट हासिल किए. कर्ण शर्मा ने दूसरी ओर से केकेआर के बल्लेबाज़ों को टिकने नहीं दिया. कर्ण ने सुनील नरेन (10), कप्तान गौतम गंभीर (12), कोलिन डी ग्रैंडहोम (0) और इशांक जग्गी (28) को वापस पवेलियन भेजा. मिचेल जॉनसन ने पीयूष चावला (2) और कोल्टर नाइल (6) के विकेट लिए जबकि लसिथ मलिंगा ने अंकित राजपूत (4) को बोल्ड किया

Exit mobile version