आईपीएल 2025: 11 साल बाद फाइनल में पहुंची पंजाब किंग्स, श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी से मुंबई को हराया

आईपीएल 2025: 11 साल बाद फाइनल में पहुंची पंजाब किंग्स, श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी से मुंबई को हराया

अब आईपीएल 2025 को मिलेगा नया चैंपियन, आरसीबी से होगा खिताबी मुकाबला

अहमदाबाद, 2 जून (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) को एक नया विजेता मिलने जा रहा है। दूसरे क्वालिफायर में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर 11 साल बाद फाइनल में जगह बना ली है। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 87 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए टीम को 201 से ज्यादा रन के लक्ष्य तक पहुंचाया। इसके साथ ही अय्यर तीन अलग-अलग फ्रेंचाइज़ियों को आईपीएल फाइनल में पहुंचाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।

मुंबई ने रखा था 204 रनों का विशाल लक्ष्य

बारिश की वजह से थोड़ी देर से शुरू हुए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203/6 रन बनाए। सुर्यकुमार यादव (44), तिलक वर्मा (44) और नामन धीर (37) ने अहम पारियां खेलीं। मुंबई ने पावरप्ले में 65 रन बनाए, लेकिन मिडल ओवर्स में सुर्यकुमार और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला। आखिरी पांच ओवरों में कोई छक्का नहीं लगा, फिर भी टीम ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया।

बुमराह के खिलाफ 20 रन लेकर पंजाब ने पकड़ी लय

पंजाब की शुरुआत भी तेज रही। जोश इंग्लिस ने जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में 20 रन ठोक दिए और पावरप्ले में टीम ने 64 रन बना लिए। मिडल ओवर्स में नेहाल वढेरा (48) और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला। श्रेयस ने रीस टॉप्ली और ट्रेंट बोल्ट के ओवरों में ताबड़तोड़ रन बटोरे, जिससे मैच पंजाब के पक्ष में झुक गया।

श्रेयस अय्यर की कप्तानी और बल्लेबाज़ी ने किया कमाल

अंत के ओवर्स में अय्यर ने अपना गियर बदला और चार छक्के जड़कर 19वें ओवर में ही मैच खत्म कर दिया। उन्होंने 41 गेंदों में 87 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 4 चौके शामिल रहे। इस शानदार जीत के साथ पंजाब ने पहली बार 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा कर मुंबई को हराया।

क्या है आगे?

अब मंगलवार को आईपीएल 2025 का फाइनल खेला जाएगा, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों ने आज तक एक भी खिताब नहीं जीता है, ऐसे में इस बार लीग को एक नया विजेता मिलेगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड

मुंबई इंडियंस – 203/6 (20 ओवर)

तिलक वर्मा 44, सुर्यकुमार यादव 44, नामन धीर 37

आजमतुल्लाह ओमरजई 2/43..।

पंजाब किंग्स – 207/5 (19 ओवर)

श्रेयस अय्यर 87*, नेहाल वढेरा 48

हार्दिक पांड्या 1/19…।

नतीजा: पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज की

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें