Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

वर्ल्ड कप-2019 तक टीम इंडिया के कोच बने रवि शास्त्री

नई दिल्ली: रवि शास्त्री को वर्ल्ड कप-2019 तक टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे. वे टीम से श्रीलंका दौरे पर जुड़ेंगे.

गौरतलब है कि पूर्व टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था. इसकी वजह विराट कोहली का उनके नाम पर सहमति जताना भी कहा जा रहा है. पूर्व कोच अनिल कुंबले के चैंपियंस ट्रॉफी-2017 के ठीक बाद इस्तीफा देने की वजह से ये पद खाली हो गया था.

बताते चलें कि बीसीसीआई को अब तक मुख्य कोच के पद के लिए 10 आवेदन मिले हैं. इसमें रवि शास्त्री और वीरेंद्र सहवाग के अलावा टॉम मूडी, रिचर्ड पायबस, डोडा गणेश, लालचंद राजपूत, लांस क्लूजनर, राकेश शर्मा (ओमान नेशनल टीम कोच), फिल सिमंस और उपेंद्र ब्रह्मचारी (इंजिनियर) के नाम शामिल थे.

Exit mobile version